चाइनीस मांझे की चपेट में आकर कक्षा 9 का छात्र गंभीर रूप से घायल
नजीबाबाद मोहल्ला सब निगरानी निवासी शाहिद पुत्र मोहम्मद फरहान मॉडर्न पब्लिक स्कूल में कक्षा 9 का छात्र है जो के अपनी चचेरी बहन के को साथ लेकर कॉलेज जा रहा था जैसे ही स्कूटी तहसील के पास फ्लाईओवर पर पहुंची तो चाइनीज़ मांझा छात्र की गर्दन में आ गया
आज का मुद्दा तहसील प्रभारी : नसीम उस्मानी
नजीबाबाद : चाइनीस मांझे की चपेट में आकर एक छात्र की गर्दन बुरी तरह घायल हो गई छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
नजीबाबाद मोहल्ला सब निगरानी निवासी शाहिद पुत्र मोहम्मद फरहान मॉडर्न पब्लिक स्कूल में कक्षा 9 का छात्र है जो के अपनी
चचेरी बहन के को साथ लेकर कॉलेज जा रहा था जैसे ही स्कूटी तहसील के पास फ्लाईओवर पर पहुंची तो चाइनीज़ मांझा छात्र की गर्दन में आ गया जिससे छात्र बुरी तरह घायल हो गया घबराई बहन ने फोन पर इसकी सूचना परिजनों को दिए और किसी तरह छात्र
छात्रा को छात्र फरहान को नगर के सेंट मेरी अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टर ने इसकी गंभीर हालत को देखते हुए रेफर कर दिया नजीबाबाद के वरिष्ठ समाजसेवी वसीम कुरैशी द्वारा नगर में निशुल्क एंबुलेंस चला रखी है जिसको फोन किया गया चालक
मोहम्मद सलीम एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंचा और छात्र को लेकर हॉस्पिटल पहुंचा।इसके बाद घबराए परिजन छात्र को लेकर पूजा अस्पताल पहुंचे तो वहां पर भी डॉक्टर ने उसे जवाब दे दिया। जिसके बाद परिजनों द्वारा रोडवेज के पास आयशा हॉस्पिटल में छात्र को
भर्ती कराया गया समाचार लिखे जाने तक छात्र का डॉक्टर दिलशाद द्वारा ऑपरेशन इलाज किया जा रहा था। घटना के बाद छात्र एवं छात्रों के साथ-साथ परिजनों में भी आक्रोश बना हुआ है बताया जाता है कि अगर समय पर वसीम कुरेशी की एंबुलेंस उपलब्ध ना हो
पाती तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था घटना पर मौजूद परिजन एवं सभी लोगों ने चीनी मजे पर रोक लगाने की मांग की जिससे कोई बड़ी घटना होने से बचा जा सके।