नोएडा प्राधिकरण ने लोटस बिल्डर की गगनचुंबी इमारत को सील किया

नोएडा, । नोएडा प्राधिकरण ने नामी बिल्डर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। अथॉरिटी ने एक्शन लेते हुए सेक्टर 100 में स्थित क्लाउड-9 प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड (लोट्स इस्पेसिया) के टावर-31 को सील कर दिया है।

नोएडा प्राधिकरण ने लोटस बिल्डर की गगनचुंबी इमारत को सील किया

नोएडा,  नोएडा प्राधिकरण ने नामी बिल्डर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।
अथॉरिटी ने एक्शन लेते हुए सेक्टर 100 में स्थित क्लाउड-9 प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड (लोट्स


इस्पेसिया) के टावर-31 को सील कर दिया है। यह कार्यवाही मंगलवार को की गई है। टावर अनसोल्ड
है और करीब 12 फ्लोर का स्ट्रक्चर खड़ा किया गया है। साथ ही लोट्स इस्पेसिया के बिल्डर पर


प्राधिकरण का 81 करोड़ 55 हजार 184 रुपए का बकाया है। ये बकाया भूखंड की लागत का है। वहीं


प्राधिकरण ने सेक्टर-168 के पॉम सोसायटी में बने तीन अवैध क्योस्क को तोड़ दिया है। ये अवैध
रूप से बने थे।


नोएडा अथॉरिटी से मिली जानकारी के मुताबिक, बिल्डर को बकाया जमा करने के लिए कई बार
नोटिस भेजा गया लेकिन उसके बावजूद बिल्डर ने कोई संतुष्टि जनक जवाब नहीं दिया। फरवरी के


पहले हफ्ते में बिल्डर की फाइल सीईओ रितु माहेश्वरी के सामने रखी गई। रितु माहेश्वरी ने एक्शन
लेते हुए बिल्डिंग पर ताला लगने की अनुमति दी। अथॉरिटी के अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए


सेक्टर-100 में जीएच-2 में निमार्णाधीन टावर को सील कर दिया है। इस प्रोजेक्ट पर काफी समय से
निर्माण कार्य रुका हुआ है। ये टावर ग्राउंड प्लस 36 फ्लोर का बनाया जाना था। 2008 का अलाटमेंट


है, जो अब तक पूरा हो नहीं सका। हर फ्लोर पर दो फ्लैट यानी कुल 74 फ्लैट का निर्माण किया


जाना था। जिसका एरिया 4200 स्कवायर फीट है। ये लग्जरी अपार्टमैंट बनने थे लेकिन लैंड ड्यू होने
के चलते प्राधिकरण ने इस टावर को सील कर दिया है।