थाने में शिकायत देने गए युवक ने खुद का करवा लिया चालान

ग्रेटर नोएडा, एक युवक अपनी किसी शिकायत को लेकर थाने पहुंचा। वहां से उसको चौकी भेजा गया। वहां पर उल्टा उस पर ही कार्यवाही हो गई।

थाने में शिकायत देने गए युवक ने खुद का करवा लिया चालान

ग्रेटर नोएडा,  एक युवक अपनी किसी शिकायत को लेकर थाने पहुंचा। वहां से
उसको चौकी भेजा गया। वहां पर उल्टा उस पर ही कार्यवाही हो गई। दरअसल, गाड़ी में सवार होकर


गया व्यक्ति ने पुलिस चौकी के बाहर वाहन खड़ा कर दिया। गाड़ी में काली फिल्म चढ़ी हुई थी। तभी


वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति ने काली फिल्म चढ़ी गाड़ी का फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर नोएडा
पुलिस को टैग कर दिया।

इस कार का पुलिस चौकी के साथ फोटो खींचकर किसी ने सोशल मीडिया पर अपलोड करते हुए
लिखा कि जब काली फिल्म लगी कार ही पुलिस चौकी के बाहर खड़ी है तो क्या होगा। फिर क्या था


थोड़ी देर में यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया पुलिस के बड़े अधिकारियों ने इस फोटो पर
संज्ञान में लेकर कार्रवाई के निर्देश दिए।


पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए पुलिस चौकी को निर्धारित किया कि बाहर खड़ी एक गाड़ी पर
काली फिल्म चढ़ी हुई है, जिसे तुरंत उतारा जाए और उचित कार्यवाही की जाए। जिसके बाद


पुलिसकर्मी चौकी के बाहर आए और शिकायतकर्ता की गाड़ी से पहले काली फिल्म हटाई और उसका


3 हजार का चालान किया। गाड़ी चालक का काम सागर कसाना है। यह मामला थाना नॉलेज पार्क
क्षेत्रांतर्गत चौकी अंसल का है।