ब्रांडेड कंपनी के नकली जूते बेचने वाली महिला पहुंची हवालात

नोएडा, नामी ब्रांडेड कंपनी के नकली जूते को बेचने वाली एक महिला को पुलिस ने पकड़ा है।

ब्रांडेड कंपनी के नकली जूते बेचने वाली महिला पहुंची हवालात

नोएडा, नामी ब्रांडेड कंपनी के नकली जूते को बेचने वाली एक महिला को
पुलिस ने पकड़ा है। यह महिला शहर के सबसे नामी अट्टा मार्केट में ब्रांडेड कंपनियों के जूते को


ग्राहकों को सस्ते दामों पर बेचती थी। पुलिस ने महिला के दुकान से करीब एक हजार जूते बरामद
किए हैं। यह गिरफ्तारी कोतवाली 20 ने की है।


थाना सेक्टर-20 के प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि एडीडास और नाइकी कंपनी के
अधिकारियों ने थाना पुलिस को सूचना दी कि अट्टा मार्केट में एक दुकान पर उनकी कंपनी के नाम


से नकली जूते बेचे जा रहे हैं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर दुकान पर जाकर जांच की तो वहां
पाया कि महिला ब्रांडेड कंपनियों के जूते बता कर ग्राहकों को बेच रही है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने दुकान से नाईकी कंपनी के 790 नकली जूते और एडिडास कंपनी
के 219 नकली जूते बरामद किए है। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दुकान की मालकिन काजल को


गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही आसपास की दुकानदारों को हिदायत दी है कि अगर कोई नकली
ब्रांडेड जूते को बेचता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।