नगर पालिका परिषद द्वारा संचालित विवेकानंद बाल जूनियर हाई स्कूल में लाइब्रेरी व स्मार्ट क्लास का कमिश्नर ने किया शुभारंभ
स्याना : नगर में स्थित नगर पालिका स्याना द्वारा संचालित विवेकानंद बाल विद्या जूनियर हाईस्कूल में नगर पालिका द्वारा कायाकल्प अभियान के तहत विद्यालय में सभी मानकों के अनुरूप कार्य कराये गए है।
स्याना : नगर में स्थित नगर पालिका स्याना द्वारा संचालित विवेकानंद बाल विद्या जूनियर हाईस्कूल में नगर पालिका द्वारा कायाकल्प अभियान के तहत विद्यालय में सभी मानकों के अनुरूप कार्य कराये गए है। बच्चों को बेहतर एवं उच्च शिक्षा प्रदान किये जाने के लिए लाइब्रेरी, स्मार्ट क्लास, कंप्यूटर एव सिलाई केंद्र की व्यवस्था करायी गई है।
आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में विद्यालय में कराये गए कार्यो को बच्चों को समर्पित करने के लिए आयोजित शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयुक्त श्रीमती सेल्वा कुमारी जे0 ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए फीता काटकर लाइब्रेरी, स्मार्ट क्लास, कंप्यूटर एव सिलाई का लोकार्पण किया। इससे पूर्व आयुक्त ने महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धाजंलि दी। इस मौके पर लाइब्रेरी, स्मार्ट क्लास कक्षों में जाकर बच्चों के शिक्षण के लिए की गई व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली गई। स्मार्ट
क्लास में प्रोजेक्टर के द्वारा बच्चों को शिक्षा देने की व्यवस्था की गई है। निर्देशित किया गया कि बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाये जाने के लिए ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन भी किया जाए। बाहर के कोचिंग संस्थान से समन्वय कर उनकी भी ऑनलाइन क्लास शुरू कराये। गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छांजलि कार्यक्रम का आयोजन करते हुए साफ सफाई रखने के लिए लोगों को प्रेरित करने के उद्देश्य से विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है।
नगर एवं गांव में सफाई व्यवस्था बनाये रखने के लिए लगे सफाई कर्मचारियों के उत्साहवर्धन के लिए सफाई कर्मियों को शॉल, मोमेंट एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय परिसर में ही गांधी जी की जयंती के अवसर पर आयुष्मान योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाये जाने के लिए कैम्प लगाया गया। आयुक्त ने कैम्प का निरीक्षण करते हुए बनाये जा रहे गोल्डन कार्ड की प्रक्रिया के बारे में जानकारी हासिल की। बताया गया कि आज कैम्प लगाकर 500 पात्र लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाने का लक्ष्य है जिसके फलस्वरूप 200 लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाये जा चुके हैं। इस अवसर पर जिन लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बन गए हैं उन्हें
आयुक्त, विधायक स्याना, जिलाधिकारी द्वारा आयुष्मान कार्ड के प्रतीकात्मक कार्ड वितरित किए। इस अवसर पर आयुक्त के द्वारा विद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह, विधायक स्याना देवेन्द्र लोधी, सीडीओ कुलदीप मीना, नगर पालिका अध्यक्ष स्याना सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।