प्रेमिका के परिजनों ने शादी से किया इनकार तो युवक ने दोस्त की कर दी गला रेतकर हत्या
नई दिल्ली, (शाहदरा जिला के गांधी नगर में 22 साल के युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी।

नई दिल्ली,शाहदरा जिला के गांधी नगर में 22 साल के युवक की चाकू गोदकर
हत्या कर दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
और जांच शुरू कर दी। वहीं पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक
आरोपित और मृतक दोनों एक ही कमरे में किराए के मकान में रहते थे। डीसीपी रोहित मीणा ने
बताया कि देर रात तकरीबन 1:36 मिनट पर एक युवक की धारदार हथियार से हत्या की सूचना
मिली। सूचना मिलते ही गांधीनगर थाना पुलिस की टीम ओल्ड सीलमपुर स्थित गली नंबर 6 के
मकान में पहुंची, जहां खून से लथपथ एक युवक का शव पड़ा हुआ था। उसके गले पर धारदार
हथियार से चोट के निशान थे। मृतक की पहचान 22 वर्षीय शिवनाथ के रूप में हुई है। वह दर्जी के
रूप में काम करता था।