बड़ौत अग्रसेन भवन में चल रही शिव महापुराण कथा मैं सुबह पंचांग पीठ पूजन एवं रुद्राभिषेक
शिव महापुराण कथा मैं सुबह पंचांग पीठ पूजन एवं रुद्राभिषेक श्री प्रमोद शर्मा एवं श्री विजेंद्र शर्मा द्वारा किया गया शाम को व्यासपीठ पूजन किया गया पूजन उपरांत बिहार घाट नरवर से आए कथा व्यास पंडित दिनेश चंद्र पांडे जी द्वारा बताया गया
बड़ौत अग्रसेन भवन में चल रही शिव महापुराण कथा मैं सुबह पंचांग पीठ पूजन एवं रुद्राभिषेक श्री प्रमोद शर्मा एवं श्री विजेंद्र शर्मा द्वारा किया गया
शाम को व्यासपीठ पूजन किया गया पूजन उपरांत बिहार घाट नरवर से आए कथा व्यास पंडित दिनेश चंद्र पांडे जी द्वारा बताया गया कि श्री शिव महापुराण हमें संयमित एवं कर्म को सिखाने वाला पुराण है
कथा में बोलते हुए उन्होंने कहा की जब ब्राह्मण या अन्य कोई व्यक्ति किसी के दिए हुए दान से जो अन्य खाता है जब तक वह अन् उस व्यक्ति के शरीर में रहता है उस व्यक्ति के द्वारा उस समय में किए गए पुण्य का आधा भाग दाता व्यक्ति को प्राप्त हो जाता है इसलिए
दान सोच समझ कर लेना चाहिए ब्राह्मण को दान के बदले अपने कर्म पूर्ण ईमानदारी के साथ करने चाहिए ब्राह्मण की एक वक्त की यदि संध्या किसी कारणवश छूट जाए तो प्रायश्चित के तौर पर 1000 गायत्री का जब करना चाहिए इस अवसर पर बड़ी संख्या में
महिलाएं बच्चे वह पुरुष भक्तजन श्रद्धा भाव से श्री शिव महापुराण को सुनने के लिए आ रहे हैं इस अवसर पर एडवोकेट बलदेव
अग्रवाल डॉ योगेश जिंदल राजेंद्र गोयल मांगेराम शर्मा सीमा शर्मा मीनाक्षी सिसोदिया आदि उपस्थित रहे व्यासपीठ से आशीर्वाद स्वरूप श्रीमद भगवत गीता प्रदान की गई