ब्लूलाइन पर राजीव चौक से मंडी हाउस के बीच सुबह छह बजे तक बाराखम्बा मेट्रो स्टेशन रहेगा बंद
नई दिल्ली, 21 जुलाई । रविवार, को ब्लू लाइन (लाइन -3 और 4 यानी द्वारका सेक्टर -21 से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली) पर राजीव चौक और मंडी हाउस मेट्रो स्टेशनों के बीच मेट्रो सेवाएं नहीं होंगी।
नई दिल्ली, 21 जुलाई रविवार, को ब्लू लाइन (लाइन -3 और 4 यानी द्वारका सेक्टर -21
से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली) पर राजीव चौक और मंडी हाउस मेट्रो स्टेशनों के बीच मेट्रो सेवाएं
नहीं होंगी। राजीव चौक और मंडी हाउस स्टेशनों के बीच सुबह छह बजे तक मेट्रो नहीं मिलेगी तो वहीं
बाराखंबा स्टेशन सुबह छह बजे तक बंद रहेगा। दिल्ली मेट्रो अधिकारियों के अनुसार ब्लू लाइन के बाकी
हिस्सों में यानी द्वारका सेक्टर-21/द्वारका से राजीव चौक और मंडी हाउस से नोएडा सिटी सेंटर/वैशाली
तक मेट्रो सामान्य तरीके से चलती रहेगी। मेट्रो के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने बताया कि
सुबह 6 बजे तक यात्री राजीव चौक से येलो लाइन, वॉएलेट लाइन के जरिए मंडी हाउस पहुंचकर यात्रा
कर सकते हैं। यात्रियों को इसकी सूचना ट्रेनों व स्टेशनों पर भी दी जा रही है और सुविधा के लिए
अतिरिक्त कर्मचारी भी तैनात किए जाएंगे। नोएडा सिटी सेंटर से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी सेक्शन में ट्रेन
सेवाएं रविवार की नियमित समय सारणी के अनुसार सुबह आठ बजे से शुरू होंगी।