बड़ौत मैं चल रही श्री शिव महापुराण कथा के समापन के पश्चात आज से पुरुषोत्तम मास के कृष्ण पक्ष में शुरू हुई श्रीमद् भागवत महापुराण

अग्रसेन भवन बड़ौत मैं चल रही श्री शिव महापुराण कथा के समापन के पश्चात आज से पुरुषोत्तम मास के कृष्ण पक्ष में शुरू हुई श्रीमद् भागवत महापुराण कथा जिसका प्रारंभ पंचांग पीठ पूजन रुद्राभिषेक व्यासपीठ पूजन डॉक्टर अखिलेश शर्मा ने धर्मपत्नी सुनीता शर्मा के साथ प्रारंभ किया

बड़ौत मैं चल रही श्री शिव महापुराण कथा के समापन के पश्चात आज से  पुरुषोत्तम मास के कृष्ण पक्ष में शुरू हुई श्रीमद् भागवत महापुराण

अग्रसेन भवन बड़ौत मैं चल रही श्री शिव महापुराण कथा के समापन के पश्चात आज से  पुरुषोत्तम मास के कृष्ण पक्ष में शुरू हुई

श्रीमद् भागवत महापुराण कथा जिसका प्रारंभ पंचांग पीठ पूजन रुद्राभिषेक व्यासपीठ पूजन डॉक्टर अखिलेश शर्मा ने धर्मपत्नी सुनीता शर्मा के साथ प्रारंभ किया

श्रीमद् भागवत पुराण कथा को प्रारंभ करते हुए कथा व्यास पांडे जी ने कहा श्रीमद् भागवत जिसका नाम है वह सुरतरू यानी कल्पवृक्ष है जिससे जो भी कामना की जाए वह पूर्ण हो जाती है श्रीमद् भागवत भुक्ति व मुक्ति दोनों प्रदान करती है ओंकार इसका अंकुर है और

 सदरुप परमात्मा इसका बीज है 12 स्कंधौ से यह भागवत रूपी कल्पवृक्ष विस्तारित है भक्ति रूपी बाढ़ को रोकने के लिए इसका उदय हुआ है इस कल्पवृक्ष में 18000 पत्तियां अर्थात श्लोक हैं इच्छापूर्ति कराने वाला यह महापुराण हमें भगवान सुखदेव की कृपा से

प्राप्त हुआ है व्यासपीठ आशीर्वाद के लिए   पहुंचने पर व्यास पीठ पर विराजमान आचार्य पांडे जी को माल्यार्पण कर आशीर्वाद ग्रहण किया आशीर्वाद शुरू पटका एवं श्रीमद्भगवद्गीता आचार्य जी द्वारा दी गई इस अवसर पर   संदीप शर्मा  से राजदीप े अनिल शर्मा

अरुण राठी, सुधीर रुहेला अजय राज शर्मा आदि बड़ी संख्या में महिलाएं पुरुष एवं बच्चे श्रद्धालु उपस्थित होकर महापुराण का श्रवण

कर रहे हैं संचालन सचिव डॉ दीपक गौतम द्वारा किया जा रहा है