बिजली की चिंगारी से टेंट के कपड़ों में लगी आग लाखों का नुकसान।
बुलंदशहर सोमवार रात्रि को करीब 2:00 बजे रात्रि एक मकान में बिजली के तार से निकली चिंगारी ने लाखों रुपए के टेंट के कपड़ों में लगी आग प्राप्त जानकारी के अनुसार चांद बाबू पुत्र बजीर खांन
बुलंदशहर सोमवार रात्रि को करीब 2:00 बजे रात्रि एक मकान में बिजली के तार से निकली चिंगारी ने लाखों रुपए के टेंट के कपड़ों में लगी आग प्राप्त जानकारी के अनुसार चांद बाबू पुत्र बजीर खांन मौहल्ला गंज सादात शिकारपुर कपङे धोने का कार्य करता है उसके घर पर टेंट वाले के कपड़े धोने के लिए आये थे कि अचानक बिजली के तार से चिंगारी निकली और आग लग गयी जिससे मौहल्ले में अफरा तफरी मच गई और मौहल्ले वालों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
पीड़ित ने बताया है कि लवली मेम्बर पुत्र अमीर अहमद कि घर की बिजली कि केबल पीड़ित के घर के ऊपर से गुजर रही थी जिससे रात्रि में करीब 2:00 बजे बिजली की चिंगारी निकली जिसे नीचे रखे हुए टेंट के कपड़ों में आग लग गई जिससे लाखों रुपए का नुकसान बताया जा रहा है पीड़ित ने इसकी शिकायत स्थानीय थाने में तथा बिजली विभाग को दी है बिजली विभाग के एसडीओ, जेई, ने पीड़ित को कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है
एसडीओ, जेई, पीड़ित के घर पहुंचे और विभाग की तरफ से हर सम्भव मदद कराने का आश्वासन दिया है।