मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में भारी मात्रा में सोयाबीन और सरसों बरामद
नई दिल्ली, 12 अप्रैल । मध्य प्रदेश के थोक और बड़े व्यवसायियों के यहां से बड़े पैमाने पर सोयाबीन और सरसों बरामद किये गये हैं
नई दिल्ली, 12 अप्रैल । मध्य प्रदेश के थोक और बड़े व्यवसायियों के यहां से बड़े पैमाने पर सोयाबीन
और सरसों बरामद किये गये हैं तथा राज्य सरकार से इनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया
है।
खाद्य एवं आपूर्ति मंत्रालय के सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि मध्य प्रदेश के गुना, देवास और शाजापुर जिलों
में निर्धारित भंडारण क्षमता से बहुत अधिक मात्रा में सोयाबीन तथा सरसों बरामद किया गया है। जमाखोरी के
कारण सोयाबीन तेल का मूल्य बढ़ रहा था।
महाराष्ट्र और राजस्थान में भारी मात्रा में खाद्य तेल बरामद किया गया है। खाद्य तेल थोक व्यापारियों और बड़े
चेन रिटेल आउटलेट से बरामद किये गये हैं।
राज्य सरकारों को आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्रवाई करने
को कहा गया है।
केन्द्रीय खाद्य एवं आपूर्ति मंत्रालय की ओर से खाद्य तेल और तिलहन के भंडारण की जांच के लिए प्रमुख राज्यों
में टीम भेजी गयी है।
महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, गुजरात और दिल्ली
में टीमों को लगाया गया है। केन्द्र सरकार की ओर से खाद्य तेल के मूल्य को नियंत्रित करने के लिए कई कदम
उठाये गये हैं।