मार्केटिंग एजेंट पर चाकू से हमला

हाथरस (हिमांशु कुशवाह)। शहर की घनी आबादी वाले घंटाघर पर एक मार्केटिंग एजेंट पर एक व्यक्ति ने चाकू से हमला कर दिया। जिससे एजेंट घायल हो गया।घायल को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।

मार्केटिंग एजेंट पर चाकू से हमला

हाथरस शहर की घनी आबादी वाले घंटाघर पर एक मार्केटिंग एजेंट पर एक व्यक्ति ने चाकू से हमला कर दिया। जिससे एजेंट घायल हो गया।घायल को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।  जहां से चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए अलीगढ़ रेफर कर दिया है।


बता दें की घंटाघर स्थित गली जोगियान निवासी अमित वार्ष्णेय पुत्र रमेश चंद्र वार्ष्णेय मार्केटिंग एजेंट हैं। बुधवार की शाम को वह शहर के घंटाघर पर आए हुए थे। इस बीच एक व्यक्ति ने चाकू से कई बार कर दिए। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मौका पाकर हमलावर भाग गया। आनन-फानन में उन्हें उपचार के लिए शहर के बागला संयुक्त जिला अस्पताल की इमरजेंसी में लेकर पहुंचे। हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। घटना के बारे में जानकारी होने पर कोतवाली सदर पुलिस जिला अस्पताल पहुंच गई। परिजनों से घटना के बारे में जानकारी की।

मामले में क्षेत्राधिकारी सिटी राम प्रवेश राय का कहना है कि मामले की जानकारी की जा रही है। तहरीर प्राप्त होने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।