मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 47 जोड़ो का विवाह हुआ सम्पन्न

किरतपुर : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत नगर पालिका परिषद किरतपुर के प्रांगण में 47 जोड़ो का सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया गया। जिसमे मुख्य अतिथि तहसीलदार नजीबाबाद व समाज कल्याण अधिकारी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 47 जोड़ो का विवाह हुआ सम्पन्न

किरतपुर : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत नगर पालिका परिषद किरतपुर के प्रांगण में 47 जोड़ो का सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया गया।

जिसमे मुख्य अतिथि तहसीलदार नजीबाबाद व समाज कल्याण अधिकारी मौजूद रहे। पालिका अधिशासी अधिकारी मेघा गुप्ता की अध्यक्षता मैं 33 जोड़े हिन्दू समाज व 14 जोड़े मुस्लिम समाज कुल 47 जोड़ो का सामूहिक विवाह कराया गया। जिसमें प्रत्येक जोड़ो

को दान दहेज दिया गया तथा वधु के खाते मैं 35000 रुपए हस्तांतरण किये जायेंगे। शांति कुंज बिजनोर के गायत्री परिवार से आये पंडितो द्वारा हिन्दू समाज के जोड़ो का हिन्दू विधि-विधान से व मुस्लिम जोड़ो का मुस्लिम रीति रिवाज से पेश इमाम द्वारा निकाह

कराया गया। तदुपरांत कार्येक्रम मैं आये सभी मेहमानों को प्रीति भोज कराया गया। सामूहिक विवाह कार्येक्रम के संचालन मैं प्रधान लिपिक हसन मुस्तफ़ा, अवर अभियंता अनुराग कमल, ज्ञानेश्वरानन्द,

बाबूराम, सुरेंद्र सिंह, उमेन्द्र, संजीव, मुस्तकीम, नासिर आदि का विशेष योगदान रहा।

सामूहिक विवाह कार्यक्रम मैं समाजसेवी रजनी कालरा,

हल्का लेखपाल सुभाष कुमार ठाकुर, आवेश ठेकेदार, रिज़वान ठेकेदार आदि गणमान्य व्यक्ति तथा पालिका का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।