ट्रैफिक पुलिस ने चलाया वाहन चैकिंग अभियान

नगीना : पुलिस अधीक्षक महोदय बिजनौर के आदेश अनुसार ट्रैफिक पुलिस ने चलाया चैकिंग अभियान नगीना में रविवार सुबह 10:00 बजे से शाम तक चला चैकिंग अभियान यह चैकिंग अभियान

ट्रैफिक पुलिस ने चलाया वाहन चैकिंग अभियान

नगीना : पुलिस अधीक्षक महोदय बिजनौर के आदेश अनुसार  ट्रैफिक पुलिस ने चलाया चैकिंग अभियान नगीना में रविवार सुबह 10:00 बजे से शाम तक चला चैकिंग

अभियान यह चैकिंग अभियान डबल फाटक स्थित चित्तौड़गढ़ चौकी चौराहे पर चलाया गया चैकिंग अभियान में ट्रैफिक इंचार्ज तेज पाल सिंह व अमित शर्मा  मोहित कुमार पिंटू सिंह  के सहयोग  से  दो पहिया व चार पहिया वाहनों  को चेक किया गया जिन बाइक

सवारों ने हेलमेट का प्रयोग नहीं किया गया व जिन कार चालकों द्वारा सीट बैल्ट नहीं लगी हुई थी उनके चालान किए गए और नसीहत दी गई के भविष्य मे बिना हेलमेट के व एक बाइक पर तीन लोग सावर नही होंगे

आगे से नियम अनुसार गाड़ी चलाएंगे! इस मौके पर दो पहिया व चार पहिया वाहनों  के चालान भी काटे गए जिसमें  पटाखा की आवाज निकालने वाली बुलेट के चालान काटे गए कुल 41 चालान काटे गए। सभी वाहन चालको में


बिना हेल्मेट लगाए दो पहिया वाहन चालकों व चार पहिया वाहन बिना सीट बैल्ट लगाए लोगों में खल बलि मची रही!


जनपद मे पुलिस द्वारा चैकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमों का पाठ पढ़ा रही है मगर वाहन चालकों के सर पर जू नहीं रींग रही जिस्से मजबूरन शासन द्वारा गाइड लाइन सवरूप जुर्माना वसूल किया जा रहा है।