बहराइच ड्रोन से निगरानी कर पकड़ा अवैध शराब और 1000 किलो लहन
बहराइच जिला आबकारी अधिकारी के निर्देश पर टीम ने सोमवार तड़के जंगल से सटे क्षेत्र में ड्रोन से अवैध शराब निर्माण की निगरानी की। मौके से एक हजार किलो लहन और कच्ची शराब बरामद की।
बहराइच ड्रोन से निगरानी कर पकड़ा अवैध शराब और 1000 किलो लहन
बहराइच जिला आबकारी अधिकारी के निर्देश पर टीम ने सोमवार तड़के जंगल से सटे क्षेत्र में ड्रोन से अवैध शराब निर्माण की निगरानी की। मौके से एक हजार किलो लहन और कच्ची शराब बरामद की। हालांकि शराब बनाने वाले लोग मौके से फरार हो गए। जिलाधिकारी मोनिका रानी और आबकारी आयुक्त गोंडा के निर्देश जिले की टीम ने अवैध शराब निर्माण के लिए छापेमारी अभियान चलाया।
जिला आबकारी अधिकारी सुधांशु सिंह ने बताया कि आबकारी निरीक्षक आदित्य कुमार, विमल मोहन वर्मा, अमित कुमार,पवन कुमार, सोनू कुमार की टीम ने कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के जंगल में टापू पर ड्रोन से अवैध शराब निर्माण का चिन्हांकन किया।
इसके बाद मौके पर जाकर शराब निर्माण के लिए रखा एक हजार किलो लहन और ब्लैडर ट्यूब के अंदर से 40 लीटर कच्ची शराब बरामद की।
जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि बरामद समान को नष्ट करवा दिया गया है। साथ अज्ञात के विरुद्ध थाने में शराब निर्माण के लिए केस दर्ज कराया गया है।