ग्राम धमसिंगा स्थित गोपकुमार गौशाला में 9 नवम्बर को धूमधाम से मनाया जाएगा गोपाष्टमी महोत्सव
कोसीकलां (मथुरा)। धनिष्ठा सखी जू के ग्राम धमसिंगा स्थित श्रीगोपकुमार गौशाला में गोपाष्टमी महोत्सव 9 नवम्बर 2024 को प्रख्यात रासाचार्य स्वामी फतेह कृष्ण शर्मा की अध्यक्षता में अत्यंत श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ आयोजित किया गया है।
ग्राम धमसिंगा स्थित गोपकुमार गौशाला में 9 नवम्बर को धूमधाम से मनाया जाएगा गोपाष्टमी महोत्सव
कोसीकलां (मथुरा)। धनिष्ठा सखी जू के ग्राम धमसिंगा स्थित श्रीगोपकुमार गौशाला में गोपाष्टमी महोत्सव 9 नवम्बर 2024 को प्रख्यात रासाचार्य स्वामी फतेह कृष्ण शर्मा की अध्यक्षता में अत्यंत श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ आयोजित किया गया है।जानकारी देते हुए महोत्सव के मीडिया प्रभारी डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया है कि संत माता ब्रजदेवीजी, संत प्रेम धन लालनजी महाराज (संतश्री) एवं संत रामदास महाराज के पावन सानिध्य में आयोजित होने वाले इस महोत्सव का शुभारंभ प्रातःकाल गौमाता के पूजन एवं भव्य शोभायात्रा के साथ होगा।
साथ वृहद संत-विद्वत सम्मेलन, भजन सरिता, प्रवचन आदि के कार्यक्रम होंगे। इसके अलावा श्रीराधा कृपा रासलीला संस्थान के तत्वावधान में ब्रज के कलाकारों के द्वारा सुमधुर भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।तत्पश्चात संत, ब्रजवासी, वैष्णव सेवा एवं वृहद भंडारे के साथ महोत्सव का समापन होगा।गोपाष्टमी महोत्सव की तैयारियों के संबंध में सम्पन्न हुई आवश्यक बैठक में धमसिंघा निवासी प्रख्यात रासाचार्य स्वामी फतेह कृष्ण शर्मा ने कहा कि हम सभी के प्रयासों से इस गौशाला की स्थापना आज से लगभग 20 वर्ष पूर्व हुई थी।इसमें इन दिनों लगभग 600 गायों की सेवा अत्यंत सुचारु रूप से की जा रही है।इस गौशाला की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसमें वृद्ध व बीमार गायों का ही पालन पोषण होता है।जिसमें कि समस्त ग्राम वासियों का विशेष सहयोग मिलता है।साथ ही निकटवर्ती क्षेत्र के गौभक्त भी अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करते हैं।
इस अवसर पर गौशाला के उपाध्यक्ष राजाराम शर्मा व रासाचार्य पण्डित राधाकांत शर्मा (छोटे स्वामीजी) ने बताया कि इस वर्ष आयोजित गोपाष्टमी महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में गौसेवा आयोग, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष रमाकांत उपाध्याय के अलावा कई प्रमुख संत, धर्माचार्य एवं विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे।
इस बैठक में ग्राम प्रधान मंजू देवी, स्वामी कृष्ण दास महाराज, परम् गौभक्त साध्वी हरिदासी, गौशाला के मंत्री गोविन्द शर्मा, कोषाध्यक्ष योगेश सौंखिया, रवि शर्मा, डॉ. जगदीश जिंदल, धर्मवीर अग्रवाल, एडवोकेट ताराचंद शर्मा, नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन रोशनलाल सौंखिया, बालकृष्ण आढ़तिया आदि की उपस्थिति विशेष रही।