रविदास जयंती व महाशिवरात्रि के अयोजन को लेकर एस.डी.एम. सभागार में मीटिंग का आयोजन
नगीना : मंगलवार कि दोपहर एस.डी.एम. कंपाउंड के सभागार कक्ष में आगामी रविदास जयंती व महाशिवरात्रि पर्व को लेकर नगीना तहसील क्षेत्र से आए हुए ग्राम प्रधानों वे नगर के लोगों को संबोधित किया
नगीना : मंगलवार कि दोपहर एस.डी.एम. कंपाउंड के सभागार कक्ष में आगामी रविदास जयंती व महाशिवरात्रि पर्व को लेकर नगीना तहसील क्षेत्र से आए हुए
ग्राम प्रधानों वे नगर के लोगों को संबोधित किया उन्होंने कहा रविदास जयंती के अवसर पर जिसको अपने सुझाव रखने है वो उनके सामने अपने विचार रखे।
मीटिंग में आए हुए लोगों ने आगामी रविदास जयंती महाशिवरात्रि पर्व पर नगर में पथ प्रकाश सफाई व्यवस्था और ई रिक्शा के जाम से एस.डी.एम. साहब को अवगत कराया एसडीएम साहब ने मीटिंग में आए हुए सभी लोगों को भरोसा दिलाया के नगर में किसी भी
प्रकार कि साफ सफ़ाई पथ प्रकाश कि कोई कमी नही रहेगी वे नगर नगीना मे हर वर्ष कि भाती रविदास जयंती का जलूस शांति पूर्वक निकल वाया जाएगा
सी.ओ. संग्राम सिंह ने कहा आगामी त्यौहारों को देखते हुए पुलिस को निर्देश दिए गए है शहर में किसी प्रकार से हुड़दंग मचाने वालों को किसी भी हाल में नहीं बख्शा जाएगा सामाजिक शांति भड़काने वालो पर कड़ी नज़र रखी जाएगी और आगामी त्यौहारों
को शांति पूर्वक संपन्न कराया जाएगा। मीटिंग में एस.डी.एम. नगीना शैलेंद्र सिंह नगीना सी.ओ. संग्राम सिंह वे नगीना सर्किल के चारो थाना प्रभारी पूर्व विधायक सतीश गौतम भाजपा नेता रोहित रवि भाजपा के ज़िला उपाध्यक्ष अरविंद गहलोत भाजपा के ज़िला
उपाध्यक्ष प्रमोद चौहान भाजपा के नगर अध्यक्ष नीरज विश्नोई सभासद गोपाल शर्मा सभासद सिद्दीख मुल्तानी प्रहलाद कुमार सचिन शर्मा लवी मित्तल वे अनुप त्यागी भाजपा के तमाम कार्यकर्ता व नगीना तहसील क्षेत्र से आए हुए काफ़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
एसडीएम सभागार कक्ष में अपने संबोधन में नगीना थाना प्रभारी रविंद्र कुमार वशिष्ठ ने कहा के नगीना थाने का चार्ज लेने के बाद उनके कार्यकाल में पहली बार त्यौहारी सीजन आया है
जिसको सकुशल संपन्न कराना उनकी पहली प्रमिखता होगी थाना प्रभारी ने कहा कोई भी फरियादी उनसे थाने आकर डारेक्ट
सांववाद कर सकता उनके कार्यकाल में किसी भी पीड़ित का पुलिस द्वारा उत्पीड़न नहीं किया जाएगा तथा थाने में आए हुए हर फरयादी कि फरयाद सुनी जाएगी तथा उसका समाधान कराना उनकी पहली प्रमिखता होगी।