राशन वितरण में पायी गई गड़बड़ी उचित दर विक्रेता के खिलाफ एसडीएम ने कार्यवाही के दिये आदेश।

रामघाट डिबाई एसडीएम दीपक कुमार पाल ने खाद्य उपपूर्ति निरीक्षक के साथ राजघाट में उचित दर विक्रेता की दुकान का औचक निरीक्षण किया मौके पर राशन कम मिला ग्रामीण द्वारा मौके पर एसडीएम से शिकायत की गई

राशन वितरण में पायी गई गड़बड़ी उचित दर विक्रेता के खिलाफ एसडीएम ने कार्यवाही के दिये आदेश।

रामघाट डिबाई एसडीएम दीपक कुमार पाल ने खाद्य उपपूर्ति निरीक्षक के साथ राजघाट में उचित दर विक्रेता  की  दुकान का औचक  निरीक्षण किया मौके पर राशन कम मिला ग्रामीण द्वारा मौके पर एसडीएम से शिकायत की गई कि राशन उपभोक्ताओं को राशन पूरा न मिलकर  कम मिलता है स्टॉक में राशन कम पाया गया

एसडीएम ने उचित दर विक्रेता की दुकान पर  बहुत अनिमितताए पायी जाने पर राशन की दुकान को सीज कर  उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश देकर दूसरे डीलर को दुकान सुपुर्दगी में दे दी गई है अन्य राशन डीलरों में इस कार्यवाही से हड़कंप मच गया है।