लोहड़ी पर भांगड़ा और गिद्दा से समा बांधा

नोएडा, 13 जनवरी (। शहरवासियों ने शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ लोहड़ी मनाई। लोगों ने लोहड़ी जलाकर पूजा अर्चना की और भांगड़ा और गिद्दा किया। साथ ही, एक-दूसरे को मक्का, खील, मूंगफली, गजक, रेवड़ी और मिठाई बांटी।

लोहड़ी पर भांगड़ा और गिद्दा से समा बांधा

नोएडा, 13 जनवरी (। शहरवासियों ने शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ लोहड़ी मनाई। लोगों
ने लोहड़ी जलाकर पूजा अर्चना की और भांगड़ा और गिद्दा किया। साथ ही, एक-दूसरे को मक्का,


खील, मूंगफली, गजक, रेवड़ी और मिठाई बांटी। सेक्टर और सोसाइटी में लोहड़ी की रौनक देखने को
मिली।


सेक्टर-39 आरडब्ल्यूए की ओर से सनातन धर्म पार्क में लोहड़ी महोत्सव का आयोजन किया गया,
जिसमें बड़ी संख्या में सेक्टरवासियों ने हिस्सा लिया। आरडब्ल्यूए के सचिव टीएस अरोड़ा ने बताया


कि लोहड़ी जलाकर पारंपरिक तरीके से पूजा - अर्चना की गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोगों ने
पंजाबी गानों पर भांगड़ा और गिद्दा किया।


सेक्टर-62 स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज की ओर से पारंपरिक गीत-संगीत एवं ढोल-नगाड़ों
की थाप पर लोहड़ी का पर्व मनाया गया। कार्यक्रम में संस्थान के शिक्षकों और छात्रों ने भाग लिया।


आईएमएस की निदेशिका डॉ. कुलनीत सूरी लोहड़ी को प्रज्ज्वलित कर मूंगफली, तिल, गजक का भोग
लगाया।