वार्ष्णेय वैश्य कल्याण सभा साउथ दिल्ली द्वारा भव्य मिलन समारोह का आयोजन
दिल्ली: आज के समय में जहां युवा पीढ़ी अपने परिवार के ही लोगों को ठीक से जानते पहचानते नहीं, वहीं कुछ संस्थाएं ऐसी हैं जो ना सिर्फ परिवार बल्कि समाज और देश के लोगों को भी जोड़ने का काम कर रही हैं ।

दिल्ली: आज के समय में जहां युवा पीढ़ी अपने परिवार के ही लोगों को ठीक से जानते पहचानते नहीं, वहीं कुछ संस्थाएं ऐसी हैं जो ना सिर्फ परिवार बल्कि समाज और देश के लोगों को भी जोड़ने का काम कर रही हैं ।
ऐसी ही एक संस्था है देश की राजधानी दिल्ली में वार्ष्णेय वैश्य कल्याण सभा साउथ दिल्ली (पंजी.) । इस संस्था ने यह जिम्मा अपने कंधों पर पिछले 19 सालों से उठाए हुए है।
संस्था द्वारा ग्रेटर कैलाश 2 में सत्रहवाँ वार्षिक वार्ष्णेय मिलन समारोह 2022 का आयोजन बड़े ही धूम धाम से कराया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रसिद्ध उद्योगपति राकेश वार्ष्णेय साईं द्वारा किया गया।
इस दौरान यहां बीजेपी नेता श्याम जाजू और कई समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे । मुख्य अतिथि श्री देवेंद्र कुमार गुप्ता फरीदाबाद थे।
इस दौरान यहां नवनिर्वाचित पार्षद प्रीति गुप्ता का स्वागत और सम्मान भी किया गया। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में उपस्थित होने वाले संस्था के सभी सदस्यों को एक उपहार देकर उन्हें सम्मानित किया गया ।
इस बार सभी सदस्यों को उपहार देकर संस्था ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया, साथ ही यहां पर खेल और डांस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया और बच्चों को गिफ्ट देकर उनका हौसला बढ़ाया गया ।
वहीं समाज के कुछ बच्चों को जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में समाज का नाम रोशन किया उन्हें भी सम्मानित किया गया और भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी गई।
समाज के वरिष्ठ नागरिकों को भी सम्मानित किया गया। संस्था के चेयरमैन अजय गुप्ता ने बताया कि वह लंबे समय से समाज से जुड़े हुए हैं और उनका यही लक्ष्य कैसे यहां आस-पास रह रहे लोगों को एक कर सकें। वहीं संस्था के प्रधान गिरीश वार्ष्णेय ने
बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में हर एक संस्था के सदस्य की अहम भूमिका रही है ना सिर्फ सदस्यों की बल्कि दिल्ली एनसीआर में रह रहे समाज के हर एक सदस्य ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाई है और कार्यक्रम को
सफल बनाया है। हम ऐसे ही और भी कार्यक्रम करते रहेंगे और आने वाली पीढ़ी को ऐसे ही एक मार्ग दिखाते रहेंगे। जिस तरीके से समाज के लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए हैं वाकई में हमारे लिए और संस्था के लिए एक सम्मान की बात है। यहा ना सिर्फ
साउथ दिल्ली से बल्कि दूर-दूर से समाज के लोग उपस्थित रहे । जैसे वृंदावन और हरिद्वार से भी लोग आए ,इस बार कार्यक्रम में
लगभग 550 लोगों ने शिरकत की और शुरू में जलपान और अंत में मनमोहक भोजन का आनंद उठाया। संस्था के प्रधान श्री गिरीश वार्ष्णेय ने यहां आए सभी लोगों का धन्यवाद कहा।