विदेश में मंदिरों पर हमले के विरोध में प्रदर्शन

नई दिल्ली, 25 सितंबर (। विदेशों में मंदिरों और हिंदुओं पर होने वाले हमलों के विरोध में जंतर-मंतर पर रविवार को धरना-प्रदर्शन का आयोजन हुआ।

विदेश में मंदिरों पर हमले के विरोध में प्रदर्शन

नई दिल्ली, 25 सितंबर विदेशों में मंदिरों और हिंदुओं पर होने वाले हमलों के विरोध में
जंतर-मंतर पर रविवार को धरना-प्रदर्शन का आयोजन हुआ।

यूनाइटेड हिंदू फ्रंट के तत्वावधान में
साधु-संत विरोध दर्ज कराने के लिए पहुंचे थे। संयुक्त राष्ट्र संघ से विदेशी जमीन पर मंदिरों और


हिंदुओं पर होने वाले हमले रोकने की मांग लेकर हस्तक्षेप की मांग की गई। साथ ही इंग्लैंड व
कनाडा के प्रधानमंत्री और अमेरिका के राष्ट्रपति के नाम पर हमलों को रोकने और दोषियों पर कड़ी


कार्रवाई की मांग वाला ज्ञापन प्रेषित किया गया। फ्रंट के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जय भगवान
गोयल ने कहा कि विकसित देशों में सनातनी हिंदुओं पर हमले एक अंतरराष्ट्रीय षड्यंत्र है। सनातनी


हिंदू सदैव शांति प्रिय ढंग से रहने और सभी धर्मों एवं संप्रदायों का सम्मान करने के लिए जाने जाते


हैं। लेकिन सनातनी हिंदू स्वाभिमान से जीना भी जानते हैं। हम अपने साधु-संतों के पावन सानिध्य
में हिंदुओं के अस्तित्व को सदियों तक बनाए रखने में पूरी तरह सक्षम है।