शाहदरा के स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़
नई दिल्ली, 14 दिसंबर ( शाहदरा पुलिस ने रिषभ विहार के एक स्पा सेंटर में छापेमारी कर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने स्पा सेंटर से 13 लोगों को पकड़ा है।

नई दिल्ली, 14 दिसंबर ( शाहदरा पुलिस ने रिषभ विहार के एक स्पा सेंटर में छापेमारी
कर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है।
पुलिस ने स्पा सेंटर से 13 लोगों को पकड़ा है। इसमें सात
थाईलैंड, पांच भारतीय लड़कियां और एक पुरुष है।
थाईलैंड की लड़कियां अवैध रूप से भारत में रह
रही थी। पुलिस ने थाईलैंड के दूतावास को इसकी सूचना दे दी है।
डीसीपी आर.सत्य सुंदरम ने बताया कि रिषभ विहार के स्माइल ए स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट चलने
की सूचना मिली थी।
छापेमारी के लिए पुलिस की एक टीम तैयार की गई। टीम स्पा सेंटर के बाहर
पहुंची और एक पुलिसकर्मी को ग्राहक बनाकर अंदर भेजा गया। इस दौरान रिसेप्शन पर राजकुमार
नाम का एक युवक मिला। पुलिसकर्मी ने उन्हें रुपये देकर टीम को सूचना दे दी। नीचे से तुरंत
पुलिस की टीम अंदर पहुंची और सभी को पकड़ लिया। उसमें राजकुमार के अलावा 12 लड़कियां
मौजूद थी। इसमें सात थाईलैंड की थी। उनके पास भारत में रहने का वैध दस्तावेज नहीं था। वहीं
पूछताछ में पता चला कि स्पा सेंटर आशीष चोपड़ा की है। पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है। वहीं
आरोपी राजकुमार नोएडा सेक्टर-49 स्थित बरौला का रहने वाला है।