संस्कृत सप्ताह कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

अनूपशहर: जेपी संस्कृत विद्यालय अनूपशहर व संस्कृत भारती बुलंदशहर विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित संस्कृत सप्ताह कार्यक्रम का शुभारंभ आज विद्यालय के प्रधानाचार्य अतुल भारद्वाज के कर कमलों के द्वारा हुआ।

संस्कृत सप्ताह कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

आज का मुद्दा)


अनूपशहर: जेपी संस्कृत विद्यालय अनूपशहर व संस्कृत भारती बुलंदशहर विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित संस्कृत सप्ताह कार्यक्रम का शुभारंभ आज विद्यालय के प्रधानाचार्य अतुल भारद्वाज के कर कमलों के द्वारा  हुआ।

 विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया की संस्कृत के द्वारा हम अपने समाज में परिवार में संस्कृति और संस्कारों को संरक्षित कर सकते हैं। सभी शिक्षार्थी संस्कृत भाषा को अपने जीवन में आत्मसात करने की कोशिश करें जिससे हमारा समाज के प्रति जो कर्तव्य है उसका ज्ञान सही से हो सके व समाज में व्याप्त कुरीतियों का

निदान हो सके संस्कृत भाषा के प्रचार प्रसार के लिए संस्कृत भारती भारतवर्ष के साथ संपूर्ण विश्व में कार्य कर रही है। वर्तमान में संस्कृत भारती एक करोड़ से अधिक लोगों को बोलचाल की भाषा के रूप में संस्कृत का प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

आने वाले समय में ग्रामीण स्तर पर संस्कृत भाषा के उत्थान के लिए प्रयासरत हैं।

संस्कृत सप्ताह का शुभारंभ गीत गायन के साथ प्रारंभ हुआ।

जिसमें जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में गजेंद्र सिंह उपस्थित रहे एवं विद्यालय के अध्यापक संदीप मिश्र एवं तारण तरण दीक्षित आदि भी उपस्थित रहे ।