सब्जी मंडी में अभियान चलाकर अतिक्रमण हटवाया
गाजियाबाद, 24 मई (। नगर निगम ने मंगलवार को पुराना बस अड्डा स्थित सब्जी मंडी में अतिक्रमण अभियान चलाया।

गाजियाबाद, 24 मई । नगर निगम ने मंगलवार को पुराना बस अड्डा स्थित सब्जी मंडी में अतिक्रमण
अभियान चलाया। अभियान की सूचना से पहले ही अधिकांश सब्जी व फलों की ठेली वाले दुकानदार गायब हो गए।
निगम ने मंडी की सड़कों और गलियों से अतिक्रमण हटाकर उसे मुक्त कराया। दुकानदारों को दुकान से बाहर
सामान नहीं फैलाने की भी चेतावनी दी। अभियान के बाद सब्जी मंडी सड़कें साफ और चौड़ी दिखने लगी। दोपहर
बाद दो पहिया वाहन से खरीदारी करने वाले लोगों को भी कोई परेशानी नहीं हुई। लोग आराम से सब्जी व फलों की
खरीदारी करते रहे। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के सब्जी मंडी प्रकोष्ठ के चेयरमैन श्री पाल यादव ने
बताया कि नगर निगम द्वारा मंगलवार को अभियान चलाने को लेकर नोटिस दिया गया था। सिटी जोन के प्रभारी
के नेतृत्व में मंगलवार को प्रवर्तन दस्ताने सब्जी मंडी में अभियान चलाया।
अभियान से डरकर ही अधिकांश रेहड़ी-
पटरी और ठीये दुकानदारों ने अतिक्रमण हटा लिया था।
मंगलवार दोपहर निगम के अभियान के बाद सब्जी मंडी
की अधिकांश सड़कें साफ-सुथरी और चौड़ी दिखने लगी।
जिससे लोगों को खरीदारी करने में कोई परेशानी नहीं हुई।
बता दें कि सब्जी मंडी की सड़कों पर ठेली और ठिया दुकानदारों के अतिक्रमण के कारण अधिकांश सड़कें सिकुड़
गई थी। जिससे रोजाना सुबह और शाम के व्यस्त समय में खरीदारों को काफी परेशानी होती थी। लोगों को मंडी में
पैदल खरीदारी में भी भीड़ का सामना करना पड़ता था।