सहायक श्रम आयुक्त बागपत ने साप्ताहिक बंदी को करने हेतु मुनादी करवाने के दिए आदेश

बुधवार साप्ताहिक मार्केट बंदी के आदेश को मुनादी करा कर बड़ौत में प्रभावी ढंग से लागू कराया जाएगा।मुनादी के बाद भी जो दुकानदार बड़ौत में बुधवार को साप्ताहिक मार्केट बंदी बुधवार को दुकानें खोलते हुए पकड़ा जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जागी।

सहायक श्रम आयुक्त बागपत ने साप्ताहिक बंदी को करने हेतु मुनादी करवाने के दिए आदेश

बुधवार साप्ताहिक मार्केट बंदी के आदेश को मुनादी करा कर बड़ौत में प्रभावी ढंग से लागू कराया जाएगा।
मुनादी के बाद भी जो दुकानदार


 बड़ौत में बुधवार को साप्ताहिक मार्केट बंदी बुधवार को दुकानें खोलते हुए पकड़ा जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जागी।


उक्त आदेश सहायक श्रमायुक्त बागपत श्रीमती विनीता सिंह जी ने बड़ौत श्रमिक एसोशिएशन बागपत के अध्यक्ष प्रवीण वर्मा जी को दुकानें पर नौकरी करने वाले श्रमिकों को साप्ताहिक अवकाश दिलाने की मांग को लेकर दिए ज्ञापन के जबाव में दिए।


सहायक श्रमायुक्त बागपत से बड़ौत श्रमिक एसोशिएशन बागपत जाट सभा बागपत की जिलाध्यक्ष अंजू खोखर वह बड़ौत श्रमिक एसोशिएशन के अध्यक्ष प्रवीण वर्मा कानूनी सलाहकार शिक्षक नेता जितेन्द्र तोमर व उपाध्यक्ष रवि तोमर के नेतृत्व में बड़ौत श्रमिक

एसोशिएशन बागपत साप्ताहिक अवकाश दिलाने की मांग को लेकर सहायक श्रमायुक्त बागपत को ज्ञापन सौंपा था दिनांक 23-3-2023 को


जिसका निस्तारण करते हुए सहायक श्रमायुक्त बागपत ने उक्त आदेश दिए। आदेश की प्रति श्रमिक एसोशिएशन बड़ौत बागपत के अध्यक्ष प्रवीण वर्मा एवं व्यापार ऐशोसिएसन बड़ौत के अध्यक्ष को अलग अलग सौंपी।


साथ ही व्यापारियों को आदेश दिए की वो अपनी दुकानों का पंजीकरण कराने को कहा।


पंजीकृत कराने वाले दुकानदारों पर भी साप्ताहिक मार्केट बंदी बुधवार का आदेश प्रभावी ढंग से लागू रहेगा।


इस दौरान अमित रूहेला सचिव रोहित रूहेला उप सचिव सचिन चौहान कोषाध्यक्ष सोहनलाल शर्मा अली खां फरीद कसार राकेश वर्मा आदि सदस्य साथ थे।