ज़िले में बड़े पैमाने पर बेची जा रही नकली मिठाइयाँ

किरतपुर : अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के जिला अध्यक्ष कॉमरेड शमशाद हुसैन ने आयुक्त महोदय खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ को पत्र प्रेषित कर जिले में बड़े पैमाने पर बेची जा रही नकली मिठाइयां

ज़िले में बड़े पैमाने पर बेची जा रही नकली मिठाइयाँ

किरतपुर : अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के जिला अध्यक्ष कॉमरेड शमशाद हुसैन ने आयुक्त महोदय खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ को पत्र प्रेषित कर जिले में बड़े पैमाने पर बेची जा रही नकली मिठाइयां विभाग के नाम पर हो रही दलाली

की जांच करा कर जनता के जीवन से खिलवाड़ करने वालों और विभाग के अधिकारी का खास बता कर मुर्गे मीट आदि के लाइसेंस बनवाने दूध मावा मिठाई पनीर के सैंपल पास कराने के नाम पर अवैध वसूली करने वाले आजाद आबाद पुत्र गण शमीम काजीपाड़ा बिजनौर शमशाद किरतपुर क्षेत्र  के खिलाफ कार्रवाई की मांग


 लंबे समय से किरतपुर नगर क्षेत्र और उसके आसपास नगर क्षेत्र और उसके आसपास में तीनों बाप बेटे खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी को अपना खास बता कर वर्षों से अवैध वसूली कर रहे हैं इनकी जड़ें क्षेत्र में इतनी मजबूत है

कि जो भी खाद्य सुरक्षा अधिकारी इनकी अवैध वसूली में बाधा बनता है उसकी शासन स्तर पर शिकायत करा कर  करा देते हैं और दूध मावा मिठाई बेचने वालों मीट मुर्गा बेचने वालों में अपना दबदबा बनाए हुए हैं दिनांक 16 नो 2022 को श्रीमान जिला अधिकारी महोदय को एक शिकायती पत्र सभा के जिला अध्यक्ष

शमशाद हुसैन के द्वारा दिया गया था जो खाद्य सुरक्षा विभाग बिजनौर के कार्यालय में एक महीना बीत जाने के बाद भी कोई जांच पत्र कि नहीं की गई है जिससे स्पष्ट हो जाता है कि विभागीय अधिकारियों की सांठगांठ जो विभाग को पैसा कमा कर दे रहे हैं और इनके मोबाइल की कॉल डिटेल से पता लग जाएगा कि

विभाग का कौन सा अधिकारी इन्हें संरक्षण दे रहा है रक्षाबंधन के त्यौहार पर नगर किरतपुर के अंदर बड़े पैमाने पर नकली मिठाई रसगुल्ला तैयार किया जा रहा है जो जनता के जीवन से खिलवाड़  हो रहा है उसके लिए बिजनौर और उसके दलाल जिम्मेदार हैं डीओ पंकज कुमार जिले में  जमे हुए हैं और उनके द्वारा

खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को निरीक्षण के लिए कोई नोटिस नहीं दिया जाता कोई निरीक्षण मीट मुर्गा आदि बेचने  नहीं किया जाता दफ्तर में बैठे बैठे मीट के

लाइसेंस जारी कर दिए जाते हैं विभाग किसी अन्य सक्षम अधिकारी से जिला बिजनौर में जांच कराएं तो भारी भ्रष्टाचार का भंडाफोड़ होगा दूध मावा दही  जनता को परोसे जा रहे हैं

उस पर किसी हद तक रोक लगेगी शमशाद हुसैन जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा।