स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर भाजपा ने तेज की तैयारियां: कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव प्रभारी ने की बैठक

अनूपशहर: नगर निकाय चुनाव अगले कुछ महीनों में हो सकते हैं। इसके लिए बीजेपी रणनीति बनाने में जुट गई है। स्थानीय निकाय चुनाव की रणनीति बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की मीटिंग कांति प्रकाश सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित की गई।

स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर भाजपा ने तेज की तैयारियां: कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव प्रभारी ने की बैठक

अनूपशहर: नगर निकाय चुनाव अगले कुछ महीनों में हो सकते हैं। इसके लिए बीजेपी रणनीति बनाने में जुट गई है। स्थानीय निकाय चुनाव की रणनीति बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की मीटिंग कांति प्रकाश सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित की गई।

अनूपशहर निकाय चुनाव प्रभारी लोकेश प्रजापति उपाध्यक्ष राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने निकाय चुनाव वार्ड संयोजक, वार्ड प्रभारी, सेक्टर प्रभारी तथा भाजपा पदाधिकारियों की मीटिंग की जिसमें उन्होंने सेक्टर में वार्ड स्तर पर मीटिंग कर चुनाव तैयारियों को लेकर पूर्ण मनोयोग से जुटने का आह्वान किया। मीटिंग की

अध्यक्षता नगर अध्यक्ष दिनेश कुशवाहा तथा संचालन दिनेश शर्मा ने किया। विद्या मंदिर में हुई मीटिंग में पार्टी के नगर निकाय चुनाव प्रभारी ने  वार्ड से लेकर चेयरमैन चुनाव के लिए जमीन तैयार कर कमल खिलाने का रोडमैप पार्टी पदाधिकारियों के साथ तय किया। पार्टी मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान से लेकर बूथ

प्रबंधन में पूरी ताकत झोंकेगी। अनूपशहर के नगर निकाय प्रभारी लोकेश प्रजापति ने कहा कि  सभी कार्यकर्ताओं को पूरी तैयारी व मेहनत के साथ नगर निकाय चुनाव लड़ना है। हर बार की तरह इस बार भी मतदाता भाजपा के साथ हैं। मतदाताओं से घर घर संपर्क कर उन्हें मतदान केंद्र तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि

बूथ स्तर तक कार्ययोजना बनाकर काम करना होगा। वार्ड व बूथ स्तर पर पार्टी के नए-पुराने कार्यकर्ताओं, मोर्चा, प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों की सूची बनाकर उन्हें निकाय चुनाव में योजनापूर्वक सक्रिय करें। उन्होंने कहा कि लोकसभा व विधानसभा चुनाव की तरह ही नगर निकाय के चुनाव में भी बूथ जीता-चुनाव जीता के मंत्र

के साथ हम सब को काम करना है। आने वाले बहुत से अवसरों पर बूथ स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं।इस दौरान नगर संयोजक स्थानीय निकाय सुबोध

बंसल, सांसद प्रतिनिधि सीपी सिंह, अंकुर शर्मा, मुनेश शर्मा, विनीत बंसल, भूपेंद्र लोधी, दामिनी गौड़ सौरव गौड़ सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे।