गाय को बचाने में चार वाहनों से भिड़ा कार चालक

नोएडा, 18 अक्टूबर । सड़क पर लावारिस घूम रही गाय को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित हो गई।

गाय को बचाने में चार वाहनों से भिड़ा कार चालक

नोएडा, 18 अक्टूबर)। सड़क पर लावारिस घूम रही गाय को बचाने के चक्कर में कार
अनियंत्रित हो गई। कार का चालक तीन अन्य वाहनों को टक्कर मारते हुए पुलिस के वाहन से जा


भिड़ा। इससे चारों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। शुक्र रहा कि हादसे में किसी को चोट नहीं आई।
सेक्टर-49 थाना प्रभारी ने बताया कि कार चालक सुबह करीब सात बजे सेक्टर-49 से गुजर रहा था।


इसी बीच रास्ते में सड़क पर एक गाय आ गई। गाय को बचाने के चक्कर में उसने कार को दूसरी
तरफ मोड़ दिया। इससे वह कार पर नियंत्रण खो बैठा। इसी बीच कार तीन अन्य वाहनों को टक्कर


मारते हुए आगे चल रही पुलिस की गाड़ी से भिड़ गई। हादसे में अन्य वाहन चालक बाल-बाल बच


गए। हालांकि, वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर
दी है।