केन्‍द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन

कोर के कर्मचारियों के बीच स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए स्वच्छता पखवाड़े के दौरान बड़ी संख्या में स्वच्छता से संबन्धित गतिविधियां की गईं

केन्‍द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन

केन्‍द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन में दिनांक 16 सितम्बर 2023  से 02 अक्टूबर 2023 तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। कोर के कर्मचारियों के बीच स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए स्वच्छता पखवाड़े के दौरान बड़ी संख्या में स्वच्छता से संबन्धित गतिविधियां की गईं हैं। भारत के माननीय प्रधानमंत्री के आह्वान पर कोर महाप्रबंधक श्री प्रमोद कुमार की अगुआई में अधिकारियों व कर्मचारियों नें दिनांक 01/10/2023 को 10 बजे से 11 बजे तक कार्यालय परिसर एवं रेलवे कॉलोनियों में स्वच्छता संबंधी श्रमदान किया। यह श्रमदान कोर की समस्त परियोजनाओं में भी पूरे उत्साह के साथ किया गया।   

स्वच्छता पखवाड़ा की शुरुआत दिनांक 16/09/2023 को महाप्रबंधक/कोर द्वारा कोर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलाने के साथ हुई। इसी क्रम में स्वच्छ कार्यालय अभियान के तहत दिनांक 18 से 19 सितम्बर तक कार्यालय के सभी विभागों तथा परिसर में वृहद साफ-सफाई की गई। दिनांक 20 से 22 सितम्बर तक स्वच्छ आवासीय परिसर के अन्तर्गत सभी आवासीय कॉलोनियों में स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वच्छ नीर अभियान के अन्तर्गत दिनांक 25 से 26 सितम्बर तक कोर परिसर के सभी वाटर ट्रीटमेंट एवं फिल्ट्रेशन संयंत्रों, ओवरहेड टैंकों, जल निकायों और पेयजल प्रणालियों का निरीक्षण किया गया। स्वच्छ प्रसाधन अभियान दिनांक 27 से 29 सितम्बर 2023 के दौरान, पानी की उपलब्धता, पाइप रिसाव, आदि की जांच की गई और प्रसाधनों की वृहद सफाई की गई। 


इसके अतिरिक्त सम्पूर्ण स्वच्छता के लिए जागरूकता, सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबन्ध और कपड़े के थैलों के उपयोग को प्रोत्साहित करने के लिए कोर के सभी प्रमुख स्थानों पर पोस्टर, स्टैंडी और बैनर लगाए गए एवं सोशल मीडिया के माध्यम से भी संदेश प्रदर्शित किए गए। कोर हमेशा से स्वच्छता के प्रति प्रयत्नशील रहा है और स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने में अहम योगदान दे रहा है।