खेलो इंडिया दस का दम में जेवीएम की रौनक सिसोदिया ने जीता गोल्ड मेडल
अनूपशहर: वाराणसी में संपन्न हुई भारत सरकार की खेलो इंडिया दस का दम प्रतियोगिता में जेवीएम सिटी कैंपस अनूपशहर की छात्रा रौनक सिसोदिया ने गोल्ड मेडल जीतकर नगर का नाम रोशन किया है।
अनूपशहर: वाराणसी में संपन्न हुई भारत सरकार की खेलो इंडिया दस का दम प्रतियोगिता में जेवीएम सिटी कैंपस अनूपशहर की छात्रा रौनक सिसोदिया ने गोल्ड मेडल जीतकर नगर का नाम रोशन किया है।
12 मार्च को बनारस के धीरेंद्र महिला महाविद्यालय में संपन्न हुई खेलो इंडिया दस का दम वूमेन लीग महिला सशक्तिकरण के लिए
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार एवं स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन एवं उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने संपन्न करायी थी।
जिसमें जेपी विद्या मंदिर सिटी केंपस की तीन छात्रा ट्रेडिशनल अंडर-18 रौनक सिसोदिया व प्रज्ञा शर्मा आर्टिस्टिक सिंगल में गौरांशी कौशिक ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में रौनक सिसोदिया ने प्रथम स्थान के साथ गोल्ड मेडल प्राप्त किया
एवं प्रज्ञा शर्मा एवं गौरांशी कौशिक चतुर्थ स्थान पर रहे। वहीं राष्ट्रीय योगासन कोच अंकित कुमार सुराण को सर्वश्रेष्ठ योगा कोच के लिए ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रबंधक एसपीएस तोमर ने अंकित शास्त्री, रोनक सिसोदिया, प्रज्ञा शर्मा एवं गौरांशी
कौशिक को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि लगातार कठिन परिश्रम एवं समर्पण भाव से अपने कार्य को पूरा करने की शक्ति का परिणाम है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य संदीप कुमार शर्मा ने विद्यालय को मिली इस विशेष राष्ट्रीय उपलब्धि के लिए कोच एवं विजेता छात्राओं को बधाई देते हुए
अंतरराष्ट्रीय योगासन खेलों के लिए तैयार रहने एवं जीत हासिल करने के लिए प्रेरित किया। रौनक सिसोदिया की इस उपलब्धि से नगर व विद्यालय मे हर्ष का माहौल है।