चैलेंजर्स ग्रुप ने बच्चों की उपलब्धियों पर मनाया जश्न
नोएडा। चैलेंजेर्स ग्रुप द्वारा सेक्टर-12 स्थित नोएडा ऑडिटोरियम में "चिल्ड्रन - ऐ रे ऑफ़ लाइट" कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि आईपीएस शक्ति अवस्थी (एडीसीपी, नोएडा), वरिष्ठ अतिथि डॉ. राजीव गुप्ता (प्राचार्य, राजकीय डिग्री कॉलेज) एवं महेश शर्मा (अध्यक्ष, जीडीएक्स ग्रुप) ने दीप प्राज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

नोएडा। चैलेंजेर्स ग्रुप द्वारा सेक्टर-12 स्थित नोएडा ऑडिटोरियम में "चिल्ड्रन - ऐ रे ऑफ़ लाइट" कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि आईपीएस शक्ति अवस्थी (एडीसीपी, नोएडा), वरिष्ठ अतिथि डॉ. राजीव गुप्ता (प्राचार्य, राजकीय डिग्री कॉलेज) एवं महेश शर्मा (अध्यक्ष, जीडीएक्स ग्रुप) ने दीप प्राज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस दौरान उन्होंने बच्चों की उपलब्धियोँ पर उनकी प्रशंसा करते हुए उनका उत्साहवर्धन कर उन्हें भविष्य में और अधिक मन, लगन, ईमानदारी के साथ मेहनत करने को प्रेरित किया। चैलेंजर्स ग्रुप के संस्थापक प्रिंस शर्मा ने अतिथियों संग बच्चों के सफलता कार्ड का विमोचन किया। कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी सुंदर नृत्य, गायन प्रस्तुतियों से सभागार में बैठे लोगों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम संयोजिका रोशनी कुमारी ने बताया कि चैलेंजर्स की पाठशाला में पढ़ने वाले झुग्गी बस्तियों के बच्चों ने बीते वर्षों में कई उपलब्धियां हासिल की हैं। चाहे वह एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराना हो या फिर संसद और राष्ट्रपति भवन का भ्रमण करना हो। आईपीएस शक्ति अवस्थी ने कहा कि यही वो चिराग हैं कि आने वाले समय में आईपीएस, आईएएस, डॉक्टर, इंजीनियर बन चैलेंजेर्स की पाठशाला सहित देश का नाम रौशन करेंगे।
इस मौके पर मंच संचालिका मेघानशी, गीतिका आर्या, विक्रम सेठी, शुभम गुप्ता, पीयूष शर्मा, वैष्णवी सिंह, मनीष, नीतू सिंह, अंकुश, चाँदनी, लक्ष्मी सिंह आदि सदस्य मौजूद रहे।