दनकौर में पुलिस पस्त

उत्तर प्रदेश के हाई टेक जिला गौतम बुद्ध नगर के ऐतिहासिक द्रोण नगरी दनकौर में चोरों की मौज आ रही है। और पुलिस प्रशासन चेन की नींद सो रहा है।

दनकौर में पुलिस पस्त

उत्तर प्रदेश के हाई टेक  जिला गौतम बुद्ध नगर के ऐतिहासिक द्रोण नगरी दनकौर में चोरों की मौज आ रही है। और पुलिस प्रशासन चेन की नींद सो रहा है। 
आये दिन दनकौर कस्बे में बंद घरो में  चोरी की घटना बढ़ती जा रही है। जिससे लोगो मे डर का माहौल पैदा हो गया है। आलम तो ये हो गया है कि अब लोगो को चोरो के डर से अपना घर बंद करके कही भी जाने से डर लग रहा है। 


दनकौर में पनपे इस चोरो के गेंग के कारनामो से आम जनता परेशान है।
दिन में पहले तो ये गेंग रेकी करके बंद पड़े मकानों को चिन्हित करता है और फिर रात के अंधेरे में ताला तोड़ कर चोरी करते है। 


ताजा मामला कल रात का है। 
दनकौर कस्बा स्थित नई बस्ती कोलौनी में बीती रात चोरों ने रिटायर्ड अध्यापक मास्टर हरिशंकर शर्मा के मकान को चोरों ने बड़े ही इत्मीनान से चोरी की बारदात को अंजाम दिया है मास्टर जी की रविवार को तबीयत बिगड़ने की वजह से उनका बड़ा बेटा उनको अपने साथ ग्रेटर नोएडा ले गया तथा पीछे से उनका घर बंद था। चोरों ने बीती रात मेन गेट का ताला तोड़कर घर के अंदर रखी हुई सेफ को खोला तथा घर में रखे हुए सामान को इत्मीनान से खंगाला तथा तीस हजार रुपए नकद व कुछ सोने व चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया हैं सूचना पर मौके पर पहुंची आसपास पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों को खंगाला हैं अभी लगभग एक माह पहले भी कस्बे के मौहल्ला महारपाड़ा में चोरी की बारदात को छत के रास्ते दिया था
 वहीं पर दूसरी बारदात टीचर्स कालोनी में हो चुकी हैं दोनों वारदात में लाखों रुपए की चोरी होना बताया गया हैं

वहीं पर बीती रात लगातार तीसरी चोरी की बारदात हुई हैं जिससे कस्बे में रहने वाले लोगों को असुरक्षित महसूस होने लगा है इसी तरह से अगर चोरों के द्वारा घरों को निशाना बनाया जाता रहेगा तो लोगों का विश्वास पुलिस से उठने लगेगा अंत में अब यह देखना है कि इन लगातार हो रही चोरियों का पुलिस खुलासा कर पाती हैं या नहीं?