धामपुर में निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन

धामपुर : वरिष्ठ चिकित्सक प्रीति विश्नोई के विश्नोई क्लीनिक सेंटर पर इनरव्हील क्लब धामपुर ब्लॉसम के सहयोग से विशाल निशुल्क एक दिवसीय नेत्र शिविर आयोजित किया गया।

धामपुर में निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन

धामपुर : वरिष्ठ चिकित्सक प्रीति विश्नोई के विश्नोई क्लीनिक सेंटर पर इनरव्हील क्लब धामपुर ब्लॉसम के सहयोग से विशाल निशुल्क एक दिवसीय नेत्र शिविर

आयोजित किया गया। निर्मल आई इंस्टिट्यूट ऋषिकेश के अनुभवी चिकित्सको ने शिविर में पहुंचे रोगियों का प्रशिक्षण करते हुए

उन्हें परामर्श, दवाई एवम् नेत्रों से संबंधित कई महत्वपूर्ण बातें बताते हुए उन्हें जागरूक किया। आयोजित नेत्र शिविर में 580 मरीजों ने पहुंचकर अपने नेत्रों की जांच कराई। वरिष्ठ चिकित्सक प्रीति विश्नोई ने बताया

कि इनरव्हील क्लब धामपुर ब्लॉसम के सौजन्य से बिश्नोई क्लिनिक सेंटर पर एक दिवसीय निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया जिसमें निर्मला इंस्टिट्यूट ऋषिकेश से आए अनुभवी चिकित्सकों ने शिविर में मरीजों के नेत्रों की जांच की।

आयोजित शिविर में 580 मरीजों ने मित्रों की जांच कराई जिसमें 295 मरीजों को मोतियाबिंद की शिकायत पाई गई।जिसमें से 175 मरीजों को निर्मला इंस्टीट्यूट ऋषिकेश भेज दिया गया है। शेष 120 मरीजों को 2 दिन पश्चात भेजा जाएगा।

उन्होंने इनरव्हील क्लब ब्लॉसम धामपुर की अध्यक्षा संगीता अग्रवाल सहित समस्त टीम का आभार व्यक्त करते हुए

कहा कि सभी की भागीदारी की कंठ मुख से प्रशंसा की।इस दौरान डॉक्टर लक्ष्य बिश्नोई ,डॉक्टर एकता बिश्नोई, वीरेंद्र शर्मा ,उपेंद्र, रामगोपाल आदी मौजूद रहे।