नाफरमानी : आदेश के बाद भी खुले रहते है बाजार कागजों में सिमटी साप्ताहिक बंदी

बुधवार को भी नगर के बाजार गुलजार रहे और दुकानदार बिना किसी डर के अपना कारोबार करते नजर आए बुधवार का दिन सप्ताहिक बंदी के लिए घोषित है

नाफरमानी : आदेश के बाद भी खुले रहते है बाजार कागजों में सिमटी साप्ताहिक बंदी

*रीशू कुमार आज का मुद्दा*

शिकारपुर : नगर में साप्ताहिक बंदी का दुकानदारों द्वारा जमकर मखौल उड़ाया जा रहा है साप्ताहिक बंदी को लेकर श्रम विभाग गम्भीर नजर नहीं आ रहा है नगर में साप्ताहिक बंदी का खुला उल्लंघन किया जा रहा है बेखौफ व्यापारी साप्ताहिक बंदी पर भी लगातार दुकान खोल रहे हैं

बुधवार को भी नगर के बाजार गुलजार रहे और दुकानदार बिना किसी डर के अपना कारोबार करते नजर आए बुधवार का दिन सप्ताहिक बंदी के लिए घोषित है

इस दिन सप्ताहिक बंदी घोषित की गई है इसी दिन से अधिकारियों ने दुकान खोलने वाले दुकानदारों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए चालन काट डाले थे इससे दुकानदारों में प्रशासन का खौफ पैदा हो गया था

मगर कुछ महीने बीतने के बाद यह शक्ति नरम होती चली गई इसके चलते दुकानदारों के इसके मन में भी प्रशासन का खौफ पैदा हो गया था मगर कुछ महीने बीतने के बाद यह शक्ति नरम होती चली गई

इसके चलते दुकानदारों के मन में भी प्रशासन का खौफ खत्म हो गया अब साप्ताहिक बंदी के दिन नगर के बाजार गुलजार रहते है जब उच्च अधिकारियों का ज्यादा दबाव पड़ता है तो अधिकारी नींद से जागते है और बाजारों में घूम कर एकाध दुकानदार का चालान कर अपने काम की इतिश्री कर लेते है

इस सम्बन्ध में श्रम विभाग के अधिकारी ने बताया कि श्रमिकों का उत्पीड़न व शोषण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा साप्ताहिक बंदी में दुकान खोलने वाले व्यापारियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी खबर लिखे जाने तक किसी भी दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई ।