अतिक्रमण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं :शालिनी गुप्ता

नगर पालिका परिषद दादरी नगर को स्वच्छ बनाने हेतु संपूर्ण प्रयास कर रही है मगर नगर के व्यापारी आए दिन अतिक्रमण से नगर पालिका कर्मियों को प्रताड़ित करते रहते हैं

अतिक्रमण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं :शालिनी गुप्ता

अतिक्रमण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं :शालिनी गुप्ता

नगर पालिका परिषद दादरी नगर को स्वच्छ बनाने हेतु संपूर्ण प्रयास कर रही है मगर नगर के व्यापारी आए दिन अतिक्रमण से नगर पालिका कर्मियों को प्रताड़ित करते रहते हैंनगर पालिका परिषद दादरी की अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता ने नगर के व्यापारियों को चेताते हुए कहा कि किसी भी कीमत पर अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा नगर सीमा अंतर्गत कोई भी व्यापारी अगर अतिक्रमण करता पाया जाएगा

तो उसके खिलाफ उचित वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी कोई भी व्यापारी नगर में अतिक्रमण करने की सोच भी नहींइसी क्रम में 20 सितंबर 2024 को नगर पालिका परिषद दादरी की अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता के निर्देशन में स्वच्छता जागरूक अभियान के साथ-साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान भी नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों द्वारा चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान का शक्ति से पालन करते हुए व्यापारियों के चालान काटे गए 


खबर के अनुसार दिनांक 20.09.2024 को नगर पालिका परिषद दादरी में सुश्री शालिनी गुप्ता अधिशासी अधिकारी महोदया के निर्देशों के क्रम में श्री जयपाल सिंह अवर अभियंता के नेतृत्व में अतिक्रमण अभियान चलाया गया है,  जिसमें दुकानदारों पर अतिक्रमण किए जाने पर 10200 रु० का जुर्माना वसूल किया गया।

अतिक्रमण अभियान में जाकिर हुसैन,पीयूष शर्मा,सुधीर भाटी, फिरोज़ अहमद, बिजेन्द्र सिंह, सोबीर सिंह, राम प्रवेश पाल, तुषार शर्मा, रविन्द्र, इमरान,रामवीर,अमित  अन्य पालिका कर्मचारी उपस्थित रहें। अधिशासी अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि शासन के निर्देशानुसार समय समय पर अतिक्रमण की कार्यवाही पालिका की ओर से की जाएगा और सड़क किनारे जो भी दुकानदार द्वारा अतिक्रमण किया गया है वह स्वयं ही हटा ले अन्यथा पालिका की ओर से जुर्माना भी लगाया जाएगा ।


अतिक्रमण करने वाले व्यापारियों के खिलाफ सख्त रुक अख्तर करते हुए नगर पालिका परिषद दादरी की अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता ने सभी को हिदायत दी कि नगर को साफ सुथरा बनाए रखें नगर के रास्तों को अवरुद्ध न करें जिससे आवागमन आदि समस्याओं का सामना नगर एवं नगर में आने वाले अन्य वर्ग के लोगों को ना हो अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद दादरी ने सभी व्यापारियों को कहा कि नाली को अवरुद्ध न करें जिससे आमजन की समस्या बढ़ साथ ही अतिक्रमण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगा

Read this also:-Dadri नगर वासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे