परशुराम शोभा यात्रा समिति ने डॉक्टर गोपाल चतुर्वेदी को किया "विप्र रत्न अवार्ड" से अलंकृत

डॉ. गोपाल चतुर्वेदी,एडवोकेट को उनके द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट आध्यात्मिक लेखन एवं ब्राह्मण समाज की एकता, अखंडता व उत्थान आदि हेतु किए गए सेवा कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।

परशुराम शोभा यात्रा समिति ने डॉक्टर गोपाल चतुर्वेदी को किया "विप्र रत्न अवार्ड" से अलंकृत

परशुराम शोभा यात्रा समिति ने डॉक्टर गोपाल चतुर्वेदी को किया "विप्र रत्न अवार्ड" से अलंकृत 

वृन्दावन।रमन रेती मार्ग स्थित रामकृष्ण भवन में श्रीपरशुराम शोभायात्रा समिति, उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में आयोजित सम्मान समारोह में नगर के प्रख्यात साहित्यकार, अध्यात्मविद एवं समाजसेवी डॉ. गोपाल चतुर्वेदी,एडवोकेट को उनके द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट आध्यात्मिक लेखन एवं ब्राह्मण समाज की एकता, अखंडता व उत्थान आदि हेतु किए गए सेवा कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।

साथ ही उन्हें "विप्र रत्न अवॉर्ड" प्रदान किया गया। उन्हें यह सम्मान समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित आशीष गौतम (चिंटू), प्रख्यात समाजसेवी विष्णु शर्मा, मुकेश कृष्ण शर्मा व एडवोकेट अमित गौतम आदि ने ठाकुरजी का पटुका-प्रसादी-माला, प्रशस्ति-पत्र, उपहार, मिष्ठान एवं नगद धनराशि आदि देकर प्रदान किया।साथ ही प्रभु से उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की।


इस अवसर पर चैतन्य कृष्ण शर्मा, जितेंद्र गौतम, डॉ. राधाकांत शर्मा, दीपू बरुआ, कौस्तुभ शर्मा, दुष्यंत कुमार, प्रमोद बाबा, पार्थ कृष्णा गौतम, विनय शर्मा एवं कोविद शर्मा आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति विशेष रही।संचालन विष्णु शर्मा ने किया।