नोएडा से आगरा जा रही यूपी रोडवेज को ट्रक ने मारी टक्कर

नोएडा, यमुना एक्सप्रेस वे पर रविवार को भीषण सड़क हादसा हो गया है। दरअसल,नोएडा से आगरा के लिए रोडवेज बस जा रही थी।

नोएडा से आगरा जा रही यूपी रोडवेज को ट्रक ने मारी टक्कर

नोएडा,  यमुना एक्सप्रेस वे पर रविवार को भीषण सड़क हादसा हो गया है।
दरअसल,नोएडा से आगरा के लिए रोडवेज बस जा रही थी। रात में मथुरा के नौहझील के पास अचानक


से बस में तेज आवाज आने लगी। ड्राइवर ने बस को रोक दिया, इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने
बस में टक्कर मार दी।

इस हादसे के बाद बस में बैठे सवारियों में चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में


पुलिस ने पहुंचकर यात्रियों को बाहर निकाला। इस बस में नोएडा के अधिकतर सवारी सवार थे।
आठ यात्री घायल, एक की मौत


यमुना एक्सप्रेस-वे पर रविवार देर रात नौहझील थाना क्षेत्र अंतर्गत माइल स्टोन 67 पर खड़ी औरेया
डिपो की बस में कैंटर ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में बस में सवार शाहनवाज निवासी तिलक नगर


औरैया की मौत हो गई। वहीं आठ यात्री घायल हो गए। बस नोएडा से आगरा जा रही थी। घायलों में


आकाश, संजय, दीपक, अनिरुद्ध कुमार, किरण देवी, मोहित यादव, भावुक यादव, राहुल शामिल हैं।
राहुल की हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया है।


दूसरा हादसा
दूसरा हादसा आगरा लखनऊ एक्सप्रेस पर हुआ।

सोमवार सुबह फिरोजाबाद क्षेत्र के नसीरपुर क्षेत्र में कार
ट्रक में घुस गई। इसमें छह लोग घायल हो गए हैं।

घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
ट्रक को लखनऊ एक्सप्रेस हटा दिया गया है।