गेटमैन की लापरवाही से हो सकता था बड़ा हादसा

नगीना : ओड़ीसा में हुए भयानक रेल हादसे को अभी एक महीना भी पूरा नही हुआ है नगीना के रेलवे की बड़ी लापरवाही सामने आई है वैसे तो नगीना का डबल फाटक सबसे व्यस्त रहने वाला फाटक है

गेटमैन की लापरवाही से हो सकता था बड़ा हादसा

नगीना : ओड़ीसा में हुए भयानक रेल हादसे को अभी एक महीना भी पूरा नही हुआ है नगीना के रेलवे की बड़ी लापरवाही सामने आई है वैसे तो नगीना का डबल फाटक सबसे व्यस्त रहने वाला फाटक है दिन हो या रात यहां से सैकड़ों वाहन गुजरते हैं वही फाटक बंद

रहने से मुसाफिर भी परेशान रहते हैं लेकिन बीती रात नगीना के डबल फाटक से एक बड़ी घटना प्रकाश में आई है अगर आप भी नगीना कोतवाली मार्ग डबल फाटक से रात में गुजरते हैं तो सावधान हो जाइए क्योंकि रेलवे के कर्मचारी अपनी ड्यूटी से अनजान है

अपनी ड्यूटी को सही तरीके से नहीं निभा रहे हैं बताते चलें बीती रात दून एक्सप्रेस लगभग 10:48 पर जब नगीना कोतवाली मार्ग स्थित फाटक को पार करने के लिए आ रही थी तभी फाटक खुला होने के कारण ट्रेन को सिग्नल नहीं मिल पाया और ट्रेन रेलवे फाटक

की कुछ दूरी पर ही रुक गई वही मौके पर मौजूद रॉयल चिकन कॉर्नर के मालिक सलमान सिद्दीकी ने ट्रेन को देख फाटक को पार कर रही गाड़ियों को रुकवाया

और ड्यूटी पर तैनात गेटमैन मेहर सिंह को उठाया ताज्जुब तो जब हुआ जब गेटमैन मेहर सिंह ड्यूटी के समय शराब के नशे में धुत पाया गया सलमान की बात सुन मेहर सिंह ने फाटक को बंद कर दिया लेकिन अपने पीछे एक बड़ा सवाल छोड़ गया क्या इसी

तरह से रेलवे कर्मचारी अपनी ड्यूटी में लापरवाही बरतते हैं अगर समय रहते सलमान मेहर सिंह को शराब के नशे की हालत में नहीं उठाते तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था सलमान के उठाने पर मेहर सिंह ने फाटक बंद किया तब जाकर दून एक्सप्रेस

वहां से रवाना हुई इस मामले में जब सलमान सिद्दीकी ने रात में ही जाकर स्टेशन मास्टर से बातचीत की तो स्टेशन मास्टर ने भी

स्टाफ के गेटमैन मेहर सिंह की साइड लेते हुए किसी भी प्रकार की कार्रवाई की बात नहीं की बल्कि सलमान को ही मामले को रफा-दफा करने के लिए कहने लगे इस सब को देख ज़ाहिर है कि शराब के नशे में धुत गेटमैन का पक्ष लेने वाले स्टेशन मास्टर

दोनों ही अपने कार्यों को लापरवाही से कर रहे हैं अगर इस तरह ही नगीना रेलवे कर्मचारी अपनी ड्यूटी करेंगे तो वह दिन दूर नहीं जब कोई बड़ा ट्रेन हादसा नगीना मे हो सकता है।