नौकरी से हटाया तो 14 कारों पर फेंका तेजाब

नोएडा, 16 मार्च ( सेक्टर-75 की व्हाइट हाउस सोसायटी में काम से हटाए जाने से गुस्साए कार सफाई कर्मचारी ने 14 कारों के पर तेजाब डाल दिया।

नौकरी से हटाया तो 14 कारों पर फेंका तेजाब

नोएडा, 16 मार्च  सेक्टर-75 की व्हाइट हाउस सोसायटी में काम से हटाए जाने से गुस्साए
कार सफाई कर्मचारी ने 14 कारों के पर तेजाब डाल दिया।

इससे कारों को काफी नुकसान पहुंचा है।
इस संबंध में सिक्योरिटी ऑफिसर ने आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है।


मूल रूप से हरदोई का रहने वाला रामराज पुत्र महिलाल होशियारपुर गांव में किराये पर रह रहा है।
वह सेक्टर-75 की व्हाइट हाउस सोसायटी में कारों की सफाई का काम करता था। गत दिनों सोसाइटी


वालों ने उसे काम से हटा दिया था। दो दिन पूर्व सोसाइटी की करीब 14 कारों पर किसी व्यक्ति ने
तेजाब डालकर उन्हें काफी नुकसान पहुंचाया। एक साथ 14 कारों को क्षति पहुंचने से सोसायटीवासियों


का माथा ठनका। उन्होंने सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले। फुटेज में रामराज
सोसाइटी में आता हुआ

और पार्किंग में खड़ी कारों पर बोतल से कोई तरल पदार्थ फेंकता हुआ दिखाई
दिया।

इसके पश्चात सिक्योरिटी ऑफिसर कासिम खान ने उसके खिलाफ थाना सेक्टर 113 में
मुकदमा दर्ज कराया।


थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी रामदास को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में
उसने बताया कि काम से हटाए जाने से गुस्सा होकर उसने इस वारदात को अंजाम दिया है।


सोसाइटी में उसका आना जाना था, इसलिए उसे सिक्योरिटी गार्डों ने नहीं रोका। सोसाइटी की पार्किंग
में पहुंचकर उसने 14 कारों पर तेजाब डाल दिया था।