पर्थला गोल चक्कर पर नया मोनोपोल लगा

नोएडा, 13 अगस्त । सेक्टर-121 पर्थला गोल चक्कर पर नया मोनोपोल तैयार लगा दिया गया है। इस मोनोपोल पर 132 केवीए की लाइन खींचने का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा।

पर्थला गोल चक्कर पर नया मोनोपोल लगा

नोएडा, 13 अगस्त । सेक्टर-121 पर्थला गोल चक्कर पर नया मोनोपोल तैयार लगा दिया गया है। इस
मोनोपोल पर 132 केवीए की लाइन खींचने का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा।

इससे सेक्टर-67 स्थित 33/11 केवी
के बिजली उपकेंद्र में सप्लाई शुरू हो सकेगी।


दरअसल, 19 अप्रैल 2022 की दोपहर कार्य में लापरवाही की वजह से 40 मीटर ऊंचा मोनोपोल नंबर-4 गिर गया
था। इससे एक महिला कार चालक भी घायल हो गई थी। इसके बाद तमाम जांच की गई। श्रीराम लैब दिल्ली ने


मोनोपोल में इस्तेमाल हो रही सामंग्री की गुणवत्ता सही बताई थी। विद्युत निगम के ट्रांसमिशन विभाग के
उच्चाधिकारियों के निर्देश पर नया मोनोपोल लगाने का कार्य शुरू किया गया। अब मोनोपोल लग चुका है। नए


मोनोपोल से सेक्टर-123 स्थित 400 केवी के बिजली उपकेंद्र से सेक्टर-67 स्थित 33/11 केवी के उपकेंद्र तक


लाइन खींचने का कार्य शेष बचा है। अब लाइन खींचने का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। इससे सेक्टर-67 के
बिजली उपकेंद्र से जुड़े उपभोक्ताओं को निर्बाध आपूर्ति में मदद मिलेगी।


हादसे के बाद क्षतिग्रस्त हुए मोनोपोल की जगह नया मोनोपोल लगा दिया गया है। अब लाइन खींचने का कार्य शुरू
किया जाएगा। इससे बड़े बिजली उपकेंद्र से छोटे को सप्लाई मिल सकेगी।