महिला ने एक मिनट में ई-रिक्शा चालक को 17 थप्पड़ जड़े
नोएडा, 13 अगस्त सेक्टर-110 के बाजार में शुक्रवार शाम ई-रिक्शा चालक से कार में हलकी सी टक्कर लग गई। इस पर कार सवार महिला ने ई-रिक्शा चालक से अभद्रता कर उस पर थप्पड़ बरसा दिए।
नोएडा, 13 अगस्त (सेक्टर-110 के बाजार में शुक्रवार शाम ई-रिक्शा चालक से कार में हलकी सी
टक्कर लग गई। इस पर कार सवार महिला ने ई-रिक्शा चालक से अभद्रता कर उस पर थप्पड़ बरसा दिए। उसने
एक मिनट में 17 थप्पड़ मारते हुए चालक के कपड़े फाड़ने का भी प्रयास किया। घटना का वीडियो वायरल होने के
बाद शनिवार को पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया।
सेक्टर-82 में रहने वाले मिथुन चौधरी ई-रिक्शा चलाते हैं। उनका कहना है कि उनसे महिला की कार में हलकी सी
साइड लग गई। इस पर उसने उनके साथ अभद्रता की और उन पर थप्पड़ बरसा दिए। वह महिला को रोकते रहे,
लेकिन महिला नहीं मानी। उन्होंने पलटकर महिला पर कोई हमला नहीं किया। इस घटना का वीडियो सोशल
मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। वीडियो में देखा जा रहा है कि महिला रिक्शा चालक को गालियां देते हुए थप्पड़
मार रही है। उसने एक के बाद एक 17 थप्पड़ रिक्शा चालक को धरे।
महिला ने रिक्शा चालक पर हाथ छोड़ने के
साथ-साथ उसके जेब से जबरदस्ती रुपये भी निकाले और उसके कपड़े फाड़ने का प्रयास भी किया।
यही नहीं, उसने
उसके ई-रिक्शा की चाबी छीनने का भी प्रयास किया।
आरोपी महिला गिरफ्तार
इस मामले में ई-रिक्शा चालक की ओर से फेज-2 थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया।
इसके बाद पुलिस ने महिला
की शिनाख्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसlर थप्पड़ बरसाने वाली महिला का नाम किरन सिंह
है। वह श्रमिक कुंज में रहती है।
पीड़ित की सहनशीलता की तारीफ
वायरल वीडियो पर लोगों द्वारा महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कमेंट किए जा रहे हैं। इसके अलावा
ई-रिक्शा चालक की सहनशीलता की भी तारीफ की जा रही है कि उसने पलटकर महिला पर हमला नहीं किया।