पुलिस की ऑपरेशन मुस्कान के तहत बड़ी कार्रवाई दो माह से गुमशुदा बालक को सुकुशल किया गया बरामद
बुलंदशहर अनूपशहर में पुलिस की ऑपरेशन मुस्कान के तहत बड़ी कार्रवाई दो माह से गुमशुदा बालक को सुकुशल किया गया

पुलिस की ऑपरेशन मुस्कान के तहत बड़ी कार्रवाई दो माह से गुमशुदा बालक को सुकुशल किया गया बरामद
आज़ का मुद्दा इमरान सैफी
बुलंदशहर अनूपशहर में पुलिस की ऑपरेशन मुस्कान के तहत बड़ी कार्रवाई दो माह से गुमशुदा बालक को सुकुशल किया गया बरामद दिनांक 17 :12 :2024 वादी गिर्राज शर्मा पुत्र प्रकाश चंद्र शर्मा निवासी ग्राम ऐचौरा थाना अनुच्छेद जनपद बुलंदशहर द्वारा थाना पर लिखित तहरीर देकर बाबत अपने पुत्र मोहित कुमार उम्र करीब 15 वर्ष के घर से नाराज होकर चले जाना तथा नहीं मिलने के संबंध में थाना हाजा पर मुकदमा संख्या 494/24 धारा 137(2) बनाम अज्ञात पंजीकरण कराया गया था
जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वह पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी अनूपशहर के निकट पर्यवेक्षक में प्रभारी निरीक्षक अनुच्छेद दिसंबर दयाल गंगवार एवं अनुसार पुलिस द्वारा अतीत प्रयास करते हुए दिनांक 23 24 :2:2025 की रात्रि में हापुड़ रोडवेज बस स्टैंड के पास से सकुशल बरामद किया गया गुमशुदा बालक की बरामदगी की के संबंध गुमशुदा के परिजनों को द्वारा दूरभाषा सूचना दी गई
बाद अग्रिम विधिक कार्यवाही एवं चिकित्साीय परीक्षण के गुमशुदा बालक मोहित कुमार को उसके परिजनों के सुपुर्द किया जा रहा है। बरामद करने वाली पुलिस टीम रितेश कुमार सिंह रूपवास चौकी इंचार्ज हर्ष मिश्रा आदि शामिल रहे।