यॉर्क टीम ने राधाकुँज (ब्रिजविहार )में लगाया निःशुल्क पुस्तक एक्सचेंज मेला 

गाज़ियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन टीम ने राधाकुँज (ब्रिजविहार ) पहुँच बढ़ाया यॉर्क टीम का हौसला

यॉर्क टीम ने राधाकुँज (ब्रिजविहार )में लगाया निःशुल्क पुस्तक एक्सचेंज मेला 

 यंग ऑर्गनाइजेशन राधा कुंज ( यॉर्क ) टीम द्वारा पुस्तक एक्सचेंज मेले का का आयोजन राधाकुँज (ब्रिजविहार ) में किया गया इस पुस्तक मेले की खासियत यह रही कि इसमें पुस्तको का  वितरण छोटे बच्चों के द्वारा भी कराया गया।

और अविभावक एवः बच्चो को बुक्स को आपस मे  बदलने को लेकर जबरदस्त उत्साह  दिखाई दिया मेले में  लगभग 700-800 पेरेंट्स ने बुक्स एक्सचेंज की है

गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्य्क्ष सीमा त्यागी और उपाध्यक्ष मनोज शर्मा ने टीम के साथ राधाकुँज (ब्रिजविहार ) पहुँचकर यॉर्क टीम का हौसला बढ़ाया और आगे भी इसी तरह बुक एक्सचेंज मेला लगाने के लिए प्रेरित किया  यॉर्क टीम के पदअधिकारी संतीश कुमार  अखिलेश जी एवम कुलदीप सिहँ जी ने बुक एक्सचेंज मेले में आये माता-पिता का बहुत-बहुत आभार जताया कुलदीप सिंह ने कहा कि  जिन पेरेंट्स ने इस छोटे से प्रयास में भागीदार दी है  

पेड़ों को कटने से बचाने  के लिए एक बहुत बड़ा  योगदान दिया है हमारी संस्था  इसके लिए तहे दिल से सभी अभिभावको  का  धन्यवाद करती है  संतीश जी ने कहा कि  इस पुस्तक एक्सचेंज मेले को अच्छी तरह से ऑर्गेनाइज करने में हमारी मदद की हम उन सभी के आभारी है

यॉर्क टीम ने गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन टीम के प्रति भी आभार जताया और कहा कि जीपीए टीम सदैव अभिभावको के साथ खड़ी रहती है जिसका उदहारण आज उन्होंने ब्रिज विहार पहुँचकर दिया  

इसमें हमारे सहयोगी कुलदीप जी सतीश जी शेखर सक्सेना विजय जी राकेश मंडल जी. टीम के सभी सदस्य इसके साथ साथ हमें अपने बड़ों का बहुत सहयोग मिला जिसमें शिवओम शर्मा जी एस आर तिवारी जी . आर पी सैनी जी राकेश भारद्वाज . हरीहर मंडल जी   जी के बजाज, अच्छेलाल शर्मा जी,  मनमोहन नेगी जी रविमोहन कपूर। बी एल गुप्ता जी।

आशु अरोरा। विषेश सहयोगी , धर्मात्मा सिंह, निर्मल मलिक , निर्मला जी ,नीलम जी और महिला सशक्तिकरण की तरफ से श्रीमती पदमा त्रिपाठी जी और उनके सहयोग में आए सभी महिलाओं व बिज विहार रेजिडेन्ट न्यूज चैनल  के ससथापक नितिन गुपता जी  का तहे दिल से बहुत-बहुत धनयबाद।


हमारी छोटी यंग यॉर्क टीम यश सिमार अश सिमार 
विष्ण देव त्रिपाठी, कृष्ण देव त्रिपाठी, सक्षम सिंह, सक्षम श्रीवास्तव, पुस्कर सिंह, आदी वाशु, आस्था सिंह मानवी त्यागी रखी त्यागी ने भी भरपूर योगदान दिया ।