परीक्षा रद्द होने से 12वीं की छात्र हुए परेशान
काउंसिल ऑफ इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने सोमवार को होने वाली 12वीं की रसायन शास्त्र की परीक्षा रद्द कर दी।
काउंसिल ऑफ इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन
(सीआईएससीई) ने सोमवार को होने वाली 12वीं की रसायन शास्त्र की परीक्षा रद्द कर दी। सूचना
परीक्षा शुरू होने से करीब दो घंटे पहले ही जारी कर दी गई थी। इस बीच परीक्षा केंद्रों पर पहुंच चुके
छात्रों और अभिभावकों को परेशानी उठानी पड़ी।
जिले में सीआईएससीई बोर्ड से संबद्ध तीन स्कूल हैं। नोएडा के श्रीराम मिलीनियम स्कूल में रसायन
शास्त्र के 11 छात्र-छात्राएं हैं। ग्रेटर नोएडा के सेंट जोसफ स्कूल में 94 और जीजस एडं मैरी स्कूल में 62
छात्र परीक्षा में शामिल होने वाले थे। सेंट जोसफ स्कूल के प्रधानाचार्य फादर डॉ. आल्विन पिंटो ने बताया
कि अब यह यह परीक्षा 21 मार्च को होगी।
परीक्षा स्थगित होने की जानकारी छात्रों को दो घंटे पहले
व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से दे दी गई थी। केंद्रों पर पहुंचे छात्रों को वापस भेज दिया गया। श्रीराम
मिलीनियम स्कूल की प्रधानाचार्य उत्तरा सिंह ने बताया कि परीक्षा रद्द होने की सूचना छात्रों को तुरंत दे
दी गई थी।