शिखर शिशु सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिताओं का किया गया आयोजन

दैनिक आज का मुद्दा संवाददाता धामपुर : वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि इंडियन टीम के पूर्व वॉलीबॉल कैप्टन गुरु चरण सिंह को गेस्ट ऑफ ऑनर, एसडीएम मनोज कुमार सिंह, सीओ इंदु सिद्धार्थ द्वारा संयुक्त रूप से गुब्बारे एवम् शांति का प्रतीक कबूतर को उड़ाकर एवम् झंडा फैराकर किया।

शिखर शिशु सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिताओं का किया गया आयोजन

 वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ  मुख्य अतिथि इंडियन टीम के पूर्व वॉलीबॉल कैप्टन गुरु चरण सिंह को गेस्ट ऑफ ऑनर, एसडीएम मनोज कुमार सिंह,

सीओ इंदु सिद्धार्थ द्वारा संयुक्त रूप से गुब्बारे एवम् शांति का प्रतीक कबूतर को उड़ाकर एवम् झंडा फैराकर किया। इस दौरान चारो हाउसों के बच्चो ने मंचासीन अतिथियों को सलामी दी।

स्कूली बच्चों द्वारा गीत के साथ नर्सरी, केजी के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मनमोहक नृत्य प्रस्ततु कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया । चारों हाउस गंगा ,यमुना, सरस्वती और गोदावरी द्वारा सुन्दर नृत्य की प्रस्ततिुयां दी।

सीनियर ग्रुप ब्वॉयज की 400 मीटर दौड़ में लक्ष्य विजय प्रथम, 200 मीटर जूनियर वर्ग में हर्षित ने गोल्ड मेडल, 100 मीटर सीनियर वर्ग में प्रगुण विजय रहे। 400 मीटर सीनियर में गोल्ड मेडल दिव्या दक्ष, रिले दौड विनर लड़कों में सरस्वती हाउस विजय रहा। जबकि

रिले दौड सीनियर वर्ग में गोदावरी हाउस ने गोल्ड मेडल जीता। डिस्प्ले की ट्रॉफी पर गोदावरी हाउस ने कब्जा जमाया। जबकि मार्चपास्ट की ट्रॉफी पर गोदावरी हाउस ने पूरे सत्र किए गए इलाकों में गंगा हाउस विजई रहा। साथ ही वर्ष भर चले खेलों की कॉपी

भी गंगा हाउस के कब्जे में रही। फाइनल मुकाबले में ट्रॉफी सरस्वती हाउस ने जीती। अंत में विजयी रहे खिलाड़ियों और विजयी प्रतियोगियों को मुख्य अतिथि गुरू चरण सिंह ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर प्रबंधक नरेंद्र गुप्ता घोषणा करते हुए कहा कि कोई

बोर्ड में विद्यार्थी सीबीएसई ऑल इंडिया शीर्ष के 10 बच्चों में रहता है तो उस बच्चे को 25 लाख की धनराशि देकर सम्मानित किया जाएगा। प्रधानाचार्य वीके राणा, देवेश गहलोत व संचालन आरएन सिंह ने किया। इस अवसर पर अकिंत सिसोदिया, मृत्युजंय

शेखावत, दिनेश राजपूत, अर्चना गुप्ता, तारा, रुचिका अग्रवाल, सुषमा भुटियानी, अनिता रानी, शायदा सना, गीता, प्रियंका त्यागी,

रितिका भारद्वाज, कविता रोहिल्ला आदि का योगदान रहा। छात्रा समीक्षा, सृष्टि, वैशाली, उर्वशी, पंखुड़ी ने संयुक्त रूप से संचालन किया।