डीपीबीएस कॉलेज में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर
अनूपशहर:अनूपशहर स्थित डीपीबीएस कॉलेज में एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य पहल की गई। कॉलेज प्रशासन और डॉ लाल पैथोलॉजी के संयुक्त प्रयास से एक विशेष रक्त जांच शिविर का आयोजन किया गया।

डीपीबीएस कॉलेज में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर
अनूपशहर:अनूपशहर स्थित डीपीबीएस कॉलेज में एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य पहल की गई। कॉलेज प्रशासन और डॉ लाल पैथोलॉजी के संयुक्त प्रयास से एक विशेष रक्त जांच शिविर का आयोजन किया गया। कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर जी के सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित इस शिविर में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों और स्थानीय लोगों ने भाग लिया।
शिविर के समन्वयक प्रोफेसर पी के त्यागी ने बताया कि इस तरह के स्वास्थ्य शिविरों का मुख्य उद्देश्य लोगों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और समय पर बीमारियों की पहचान करना है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक स्तर पर ही स्वास्थ्य समस्याओं की पहचान से बेहतर इलाज संभव हो पाता है।
शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने मौके पर उपस्थित रहकर लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परामर्श दिया। प्रमुख रूप से संदीप शर्मा, संदीप शर्मा, डॉ तरुण श्रीवास्तव, सचिन अग्रवाल, सहित अनेक लोग रहे।