सेक्टर-55 के पार्क में मोबाइल टॉवर लगने को तैयार
नोएडा, 18 अप्रैल नोएडा प्राधिकरण आम लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करके सेक्टरों के पार्कों में मोबाइल टॉवर लगाने पर उतारू है।
नोएडा, 18 अप्रैल । नोएडा प्राधिकरण आम लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करके
सेक्टरों के पार्कों में मोबाइल टॉवर लगाने पर उतारू है। सेक्टर-12 के बाद अब फिर प्राधिकरण
सेक्टर-55 के सेंट्रल पार्क में मोबाइल टॉवर लगाने जा रहा है। सेक्टर-55 के आरडब्ल्यूए ने नोएडा
प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी तथा उद्यान विभाग के निदेशक (खंड प्रथम) को पत्र
लिखकर मोबाइल टॉवर न लगाने की मांग की है। आरडब्ल्यूए अध्यक्ष गजेन्द्र बंसल तथा मंत्री
श्रीकांत बंसल ने लिखे पत्र में कहा कि इस पार्क में रोजाना सुबह-शाम बच्चे खेलते हैं तथा बुजुर्ग
महिलाएं व आमजन सैर करते हैं। वहीं लोग यहां योग भी करते हैं। इसलिए जनहित में यहां मोबाइल
टॉवर को न लगाया जाए। आपको बता दें कि प्राधिकरण मनमाने तौर पर सेक्टरवासियों से राय लिए
बिना पार्कों में मोबाइल टॉवर लगा रहा है। सर्वविदित है कि मोबाइल टॉवर से निकलने वाले रेडियशन
का लोगों के दिमाग तथा शरीर पर दुष्प्रभाव डालता है। इसके बाद भी प्राधिकरण लोगों के स्वास्थ्य
से खिलवाड़ कर रहा है।