हर बार की तरह इस बार भी दिल्ली के साथ हुआ सौतेला व्यवहार वित्त मंत्री आतिशी

केंद्र सरकार का अंतरिम बजट आज पेश किया गया। इस पर दिल्ली के वित्त मंत्री आतिशी की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 में कहा था

हर बार की तरह इस बार भी दिल्ली के साथ हुआ सौतेला व्यवहार वित्त मंत्री आतिशी

केंद्र सरकार का अंतरिम बजट आज पेश किया गया। इस पर दिल्ली
के वित्त मंत्री आतिशी की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 में कहा था कि वह
प्रति वर्ष 2 करोड़ नौकरियां प्रदान करेंगे, लेकिन अभी तक एक करोड़ लोगों को भी नौकरी नहीं मिली।


उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने आज एक ओर नया जुमला दिया है और वह है कि 55 लाख नौकरियां
देंगे लेकिन सेंट्रल गवर्नमेंट में 10 लाख से ज्यादा पद अभी तक खाली पड़े हैं। आतिशी ने कहा कि दस
वर्ष पहले भी उतनी महंगाई नहीं थी, जितनी इसकी मार आज है। मुद्रास्फीति को कम करने के लिए
कोई कदम नहीं उठाया गया है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से दिल्ली को 15 हजार करोड़ रुपये
मिलना चाहिए, लेकिन अब तक सिर्फ 1 हजार करोड़ ही दिया गया है। केंद्र सरकार दिल्ली के प्रति
हमेशा सौतेला व्यवहार करती आई है और आज भी उसी ट्रेंड को फॉलो करती आ रही है।