दिल्लीवालों ने 103 दिन बाद साफ हवा में सांस ली
दिल्लीवालों को बारिश और तेज हवाओं के कारण गुरुवार को प्रदूषण से राहत मिली। 103 दिन बाद लोगों ने साफ हवा में सांस ली।
दिल्लीवालों को बारिश और तेज हवाओं के कारण गुरुवार को प्रदूषण
से राहत मिली। 103 दिन बाद लोगों ने साफ हवा में सांस ली। पिछले वर्ष अक्तूबर के बाद अब जाकर
वायु गुणवत्ता सूचकांक 200 से नीचे आया है।
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ नहीं आने के
कारण हवा में प्रदूषक कणों का स्तर लगातार ही सामान्य से ज्यादा बना रहा। इससे सर्दियों में लोगों को
सामान्य से ज्यादा प्रदूषण का सामना करना पड़ा। लेकिन, दो दिनों से दिल्ली पर मौसम की मेहरबानी
देखने को मिल रही है। बुधवार को ज्यादातर हिस्सों में हल्की बारिश हुई। वहीं, गुरुवार सुबह भी बारिश
का यह क्रम बना रहा।
इसके चलते वायु मंडल में मौजूद प्रदूषक कण जमीन पर बैठ गए और हवा काफी
हद तक साफ हो गई है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, गुरुवार को दिल्ली का औसत वायु
गुणवत्ता सूचकांक 177 अंकों के साथ मध्यम श्रेणी में रहा। एक दिन पहले यह सूचकांक 392 अंक पर
था। चौबीस घंटे के भीतर एक्यूआई में 215 अंकों का सुधार हुआ है। वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली
के मुताबिक, अगले तीन दिन भी दिल्ली की हवा मध्यम श्रेणी में बनी रहेगी।