भव्य छठ पूजा के आयोजन तैयार
वार्ड नंबर 4 की पार्षद सुमन शर्मा के अथक प्रयासों से नगर निगम चंडीगढ़ इंदिरा कॉलोनी के छठ घाट पर बहुत ही शानदार छठ महोत्सव की तैयारी कर रहा है जिसको लेकर आज वार्ड नंबर 4 की पार्षद सुमन शर्मा ने अपनी टीम के साथ छठ पूजा की तैयारी का जायजा लिया
वार्ड नंबर 4 की पार्षद सुमन शर्मा के अथक प्रयासों से नगर निगम चंडीगढ़ इंदिरा कॉलोनी के छठ घाट पर बहुत ही शानदार छठ महोत्सव की तैयारी कर रहा है जिसको लेकर आज वार्ड नंबर 4 की पार्षद सुमन शर्मा ने अपनी टीम के साथ छठ पूजा की तैयारी का जायजा लिया और लोगों को भारी संख्या में इस पर में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। छठ पूजा महोत्सव को लेकर इस बार इंदिरा कॉलोनी का छठ घाट चर्चा का विषय बना है
क्योंकि पहली बार तीज महोत्सव की तरह ही छठ पूजा महोत्सव का कार्यक्रम नगर निगम चंडीगढ़ आयोजित कर रहा है जिसमें लगभग 5 लाख रुपए का मानदेय पास हुआ है, पार्षद सुमन शर्मा का कहना है की पिछले वर्ष उन्होंने जनता से घाट पक्का करवाने का वादा क्या था जिसे पूरा कर दिया गया है, इसके अलावा ट्री गॉर्ड और सुंदर पौधे लगाए जा रहे हैं, भोजपुरी गायकों की प्रस्तुति, महिलाओं के कपड़े बदलने के लिए 5 टेंट, भोजपुरी थीम और छठ की हर छोटी से छोटी चीज़ के आयोजन की व्यवस्था की जा रही है,
पार्षद की टीम का कहना है कि यहां 17-20 तारीख तक के आयोजनों का पूरा बंदोबस्त किया गया है जिसकी सारणी कुछ इस प्रकार है-
नहाए खाए- 17 नवंबर,
खरना व्रत- 18 नवंबर,
संध्या घाट- 19 नवंबर,
सुबह का घाट एवं पूजा समापन - 20 नवम्बर
वार्ड चार,पार्षद की टीम का कहना है कि इस बार का आयोजन पिछली बार से भी भव्य और सुंदर होगा जिसकी पुष्टि वें सभी खुद ग्रीन बेल्ट में काम करवाकर कर रहे हैं।